लखनऊः हरदोई जिले के हरियाणा कोतवाली में तैनात डीएसपी नागेश मिश्रा की रविवार की सुबह एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है. डीएसपी नागेश मिश्रा का कोरोना संक्रमित थे, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. नागेश मिश्र को कल एसजीपीजीआई के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
इलाज के दौरान सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं वही मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरदोई जिले की हरियाणा कोतवाली में तैनात डीएसपी नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जानकारी के अनुसार डीएसपी नागेश मिश्रा को बीते शनिवार को इलाज के लिए लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.
डीएसपी नागेश मिश्रा के दोनों फेफड़े सही से काम नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. नागेश मिश्रा को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था, डॉक्टरों के लाख प्रयास के बाद भी डीएसपी नागेश मिश्रा को नहीं बचाया जा सका.
इसे पढ़ें-लखनऊ: होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव, आवास हुआ सील