ETV Bharat / state

KGMU के नए कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने संभाली कमान, कोविड टास्क फोर्स के साथ की मीटिंग - कुलपति बनते ही विपिन पुरी ने की मीटिंग

यूपी के राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति का कार्यभार संभालते ही लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर चल रही कार्रवाई का आकलन किया.

etv bharat
KGMU के नए कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने संभाली कमान.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:20 AM IST

लखनऊः किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को नए कुलपति के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी मिल गए हैं. सोमवार को कुलपति का कार्यभार पद संभालते ही डॉक्टर पुरी ने केजीएमयू के विभिन्न विभागों का दौरा किया और उसके बाद कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग कर वर्तमान स्थिति का आकलन किया.

10 अगस्त की सुबह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने बतौर नए कुलपति अपना पदभार संभाल लिया. इस दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरके धीमन ने नए कुलपति को प्रभार सौंपा. इस अवसर पर प्रोफेसर धीमन ने कहा कि डॉ. विपिन पुरी एक अच्छे प्रशासक हैं. हम आशा करते हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में केजीएमयू का बेहतरीन विकास होगा. इस अवसर पर कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने भी कहा कि अपने कार्यकाल में वह विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि केजीएमयू के पूर्व कुलपति एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद विश्विद्यालय की कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन को 13 जुलाई को 3 महीने या उससे पहले कुलपति के नियुक्त हो जाने तक कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त किया था.

कार्यभार ग्रहण करने के 1 घंटे के अंदर ही कुलपति डॉक्टर पुरी ने कोविड-19 फोर्स के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य वर्तमान स्थिति का आंकलन किया जाना था. इसके अलावा डॉ. पुरी ने विभिन्न कमेटियों में हो रहे काम के बारे में भी जाना और सभी को निर्देश दिया कि सभी मिलकर इस महत्वपूर्ण समय में अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी ने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं. 1 जून 2017 को डॉ. पुरी ने सेना के चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला. जनरल विपिन पुरी 30 मार्च 1979 को भारतीय सेना में नियुक्त हुए थे. उनकी कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों में डीजीएएफएमएस में सीनियर कंसलटेंट, HQ IDS के इंटीग्रेटेड डिफेंस मेडिकल स्टाफ में असिस्टेंट चीफ, उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान और डीडीजी कोआर्डिनेशन में MG HQ शामिल हैं.

सर्जरी के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जनरल ऑफिसर को इंडियन एसोसिएशन ऑफ Pead Surgery द्वारा 2005 में एथिकॉन ट्रैवलिंग फेलोशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. चिकित्सा पेशे में उनकी उत्कृष्टता के लिए जनरल पुरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 'डबल हेलीकल नेशनल हेल्थ अवार्ड- 2017' से भी सम्मानित किया जा चुका है.

लखनऊः किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को नए कुलपति के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी मिल गए हैं. सोमवार को कुलपति का कार्यभार पद संभालते ही डॉक्टर पुरी ने केजीएमयू के विभिन्न विभागों का दौरा किया और उसके बाद कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग कर वर्तमान स्थिति का आकलन किया.

10 अगस्त की सुबह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने बतौर नए कुलपति अपना पदभार संभाल लिया. इस दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरके धीमन ने नए कुलपति को प्रभार सौंपा. इस अवसर पर प्रोफेसर धीमन ने कहा कि डॉ. विपिन पुरी एक अच्छे प्रशासक हैं. हम आशा करते हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में केजीएमयू का बेहतरीन विकास होगा. इस अवसर पर कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने भी कहा कि अपने कार्यकाल में वह विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि केजीएमयू के पूर्व कुलपति एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद विश्विद्यालय की कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन को 13 जुलाई को 3 महीने या उससे पहले कुलपति के नियुक्त हो जाने तक कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त किया था.

कार्यभार ग्रहण करने के 1 घंटे के अंदर ही कुलपति डॉक्टर पुरी ने कोविड-19 फोर्स के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य वर्तमान स्थिति का आंकलन किया जाना था. इसके अलावा डॉ. पुरी ने विभिन्न कमेटियों में हो रहे काम के बारे में भी जाना और सभी को निर्देश दिया कि सभी मिलकर इस महत्वपूर्ण समय में अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी ने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं. 1 जून 2017 को डॉ. पुरी ने सेना के चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला. जनरल विपिन पुरी 30 मार्च 1979 को भारतीय सेना में नियुक्त हुए थे. उनकी कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों में डीजीएएफएमएस में सीनियर कंसलटेंट, HQ IDS के इंटीग्रेटेड डिफेंस मेडिकल स्टाफ में असिस्टेंट चीफ, उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान और डीडीजी कोआर्डिनेशन में MG HQ शामिल हैं.

सर्जरी के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जनरल ऑफिसर को इंडियन एसोसिएशन ऑफ Pead Surgery द्वारा 2005 में एथिकॉन ट्रैवलिंग फेलोशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. चिकित्सा पेशे में उनकी उत्कृष्टता के लिए जनरल पुरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 'डबल हेलीकल नेशनल हेल्थ अवार्ड- 2017' से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.