हरिद्वार: अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने बनारस के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. डॉ. पंड्या गायत्री परिवार की ओर से संचालित प्रांतीय युग सृजेता शिविर को संबोधित करने बनारस पहुंचे हैं. जबकि सीएम योगी अपने एक कार्यक्रम को लेकर काशी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उप्र के युवाओं के चहुंमुखी विकास को लेकर चर्चा की.
डॉ. पंड्या ने सीएम योगी को देशभर में संचालित हो रहे युवा जागरण शिविर के जरिए युवाओं को मार्गदर्शन देने और स्वरोजगार के प्रति रुझान पैदा करने मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही देश के युवा वर्ग को व्यसन मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे विविध रचनात्मक एवं सुधारात्मक गतिविधियों से अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी, दिखा मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास
इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में युवाओं को परिवार, समाज और राष्ट्र को विकसित करने की दिशा में काम करना चाहिए. देव संस्कृति विवि ऐसे ही युवाओं को गढ़ने का काम कर रहा है. वहीं, सीएम योगी ने खुशी जाहिर करते हुए गायत्री परिवार और देव संस्कृति विवि को एक आदर्श स्थापित करने वाला संस्थान बताया.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गायत्री परिवार कई रचनात्मक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है. साथ ही व्यसन मुक्त कार्यक्रम चला रहा है जो युवाओं में सुधार और बदलाव लाने की दिशा में काम करेगा. वहीं, डॉ. प्रणव पंड्या ने सीएम योगी को युग साहित्य पत्रिका भी भेंट की.