लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं. यूपी में अभी तक टॉप लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर लखनऊ है. वहीं शहर की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि अब डॉक्टर्स भी होम क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह बेवजह घर के बाहर न निकलें और खुद को होम आइसोलेशन में रखें. साथ ही कोरोना के बचने के लिए सेल्फ लॉकडाउन का जरिया सबसे बेहतर उपाय है.
डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना को लेकर मची हलचल का असर सप्ताह भर बाद कम होने की उम्मीद है. इसके लिए लोगों को अपने स्तर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लगी टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं. लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.
खुद को करें होम आइसोलेट
राजधानी के अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में पॉजिटिव होने वाले दूसरे सप्ताह के बाद निगेटिव होने की ओर बढ़ने लगेंगे. डेडिकेटेड हॉस्पिटल की संख्या भी बढ़ाए जाने से नए मरीजों और डिस्चार्ज होने वालों में अंतर कम होने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि इस दौरान हर व्यक्ति को सेल्फ लॉकडाउन पर जोर देना होगा. इससे वायरस की चेन टूटेगी. वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लगी टीम को निर्देश दिया गया है कि सैंपल लेते वक्त परिवार का पूरा ब्यौरा लिया जाए. लोगों को कम से कम बाहर निकलने, मास्क का प्रयोग करने और सैनिटाइजेशन की सलाह दी जा रही है.
बाहरी खाने का न करें सेवन
सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एस देव ने बताया कि इस समय बाहरी चीजों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें. हेल्दी खाना और काढ़े का सेवन करें. अगर आपको लग रहा है कि आपके अंदर कोरोना के कुछ लक्षण हैं तो तुरंत खुद को होम आइसोलेट करें. सेल्फ लॉकडाउन को बढ़ावा दें, क्योंकि इस बार सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाया है, जबकि स्थिति पहले से ज्यादा खतरनाक है. इसलिए खुद घर पर रह कर लॉक रहें.
इसे भी पढ़ें:- CM योगी ने 2 मंत्रियों को कोविड अस्पताल की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
रहना है स्वस्थ तो रहें सेल्फ लॉक
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दवाओं का इंतजाम, बेड बढ़ाने, वेंटिलेटर सहित सभी प्रयास किए जा रहे हैं. केजीएमयू और बलरामपुर को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी है. कुछ निजी संस्थान को भी अधिग्रहित किया गया है. दूसरी तरफ लोगों को सेल्फ लॉकडाउन के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. कम से कम बाहर निकलें और मास्क का नियमित प्रयोग करें तो वायरस की चेन टूट जाएगी. उम्मीद है कि लोग खुद बाहर निकलने से कंट्रोल करेंगे, जिसके बाद शहर के लिए अगला सप्ताह राहत भरा होगा.
खुद से मानकर चलें लॉकडाउन
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि इस वक्त संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाया है, लेकिन सेल्फ लॉकडाउन मानकर हमें घर में ही रहना होगा और खुद जागरूकता दिखानी होगी. अगर लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया तो अगले सप्ताह से हालात में सुधार दिखने लगेगा. हम वायरस की चेन तोड़ सकते हैं. चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों में कोविड बेड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.