ETV Bharat / state

दो बीवियों के शौक में डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा - कुलपति डॉ. विपिन पुरी

दो बीवी रखने का शौक केजीएमयू के एक डॉक्टर पर भारी पड़ता दिख रहा है. लिहाजा, उन पर कुलपति ने जांच बैठा दी है. इसको लेकर संस्थान में छात्रों से लेकर शिक्षकों तक में चर्चाएं छिड़ गई हैं.

Lucknow latest news  etv bharat up news  दो बीवियों के शौक  डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा  Doctor job is in danger  due to the hobby of two wives  केजीएमयू के एक डॉक्टर  दो बीवी रखने का शौक  कुलपति डॉ. विपिन पुरी  डॉक्टर रंगीन मिजाज
Lucknow latest news etv bharat up news दो बीवियों के शौक डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा Doctor job is in danger due to the hobby of two wives केजीएमयू के एक डॉक्टर दो बीवी रखने का शौक कुलपति डॉ. विपिन पुरी डॉक्टर रंगीन मिजाज
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:30 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू के कई डॉक्टर रंगीन मिजाज के हैं. कैम्पस में उनके प्यार के किस्से अक्सर फिजा में तैरते रहते हैं. वहीं, कुछ का डबल प्यार भी घरों की दीवारों से छनकर बाहर आता रहता है. खैर, निजी जिंदगी का हवाला देकर यूनिवर्सिटी प्रशासन अक्सर नजरें फेरता रहा है. मगर, इस बार दो बीवी रखने का शौक एक डॉक्टर पर भारी पड़ता दिख रहा है. लिहाजा, उन पर कुलपति ने जांच बैठा दी है. इसको लेकर संस्थान में छात्रों से लेकर शिक्षकों तक में चर्चाएं छिड़ गई हैं. केजीएमयू में 450 से अधिक शिक्षक हैं. वहीं, 800 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं. यहां के डॉक्टरों को दुनियाभर में जॉर्जियन के नाम से जाना जाता है. मेडिकल क्षेत्र में इनका अपना अलग ही रुतबा है. मगर, कभी कभार कुछ डॉक्टरों के कारनामें उसकी साख पर बट्टा भी लगाते रहते हैं.

ऐसे में काली करतूतों के जरिये जहां वह सीबीआई, लोकायुक्त जैसी जांच के घेरों में हैं. वहीं कई दिलफेंक डॉक्टर आंतरिक जांच की भी गिरफ्त में आ चुके हैं. इसमें छात्रा व सहयोगी स्टाफ से बदनीयती, छेड़छाड़ के मामले तो उजागर हुए ही, लेकिन इस बार दंत संकाय के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर डबल बीबी का शौक भारी पड़ता दिख रहा है. कारण, सरकारी सेवा में रहते हुए दो शादी करना कानूनी तौर पर गलत माना जाता है.

डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा
डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा

चार डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने दो बीवी रखने के आरोपों में डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसमें चार सदस्यीय टीम यह जांच करेगी डॉक्टर की दो बीवी हैं या नहीं है. कहीं दूसरी शादी तलाक लेकर तो नहीं की या फिर डॉक्टर साहब दोनों बीवी से शादी कर रह रहे हैं. इस मामले की पूरी तहकीकात कर रिपोर्ट 15 दिन में सौंपेंगे. इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ सरकारी सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई होगी. इसमें निलंबन से लेकर बर्ख़ास्तगी तक की सजा है. जांच टीम में डीन डेंटल डॉ. आरके सिंह, माइक्रोबायोलॉजी की हेड डॉ. अमिता जैन, लीगल सेल के डॉ. मनीष बाजपेयी, ईएनटी के डॉ. वीरेंद्र वर्मा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें - कश्मीर फाइल्स फिल्म विवाद: 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

यहां हैं कई 'लवगुरु'

केजीएमयू के कई डॉक्टर मनचले मिजाज के हैं. शादीशुदा होने बावजूद कैम्पस में इनके नर्स, मेडिकल छात्राओं, शोधार्थियों से प्यार के किस्से तैरते रहते हैं. चर्चा है कि कई में प्यार का परवान इस कदर चढ़ा की पहली पत्नी होते हुए भी दूसरी शादी कर ली. इसी के चलते फार्मोकोलॉजी के एक सीनियर डॉक्टर का मामला कोर्ट तक पहुंच गया. यहां दो-दो पत्नियों का मसला लंबे दिनों से चल रहा है. वहीं फिजियोलॉजी विभाग में दो डॉक्टरों की डबल शादी का मामला काफी हाईलाइट रहा है.

इसमें एक डॉक्टर की तो दो हैं या तीन बीवी हैं, इसका रहस्य बना हुआ है. ऐसे ही एक अधेड़ सर्जन ने हाल में ही दूसरी शादी कर कैम्पस में चर्चाएं गर्म कर दीं. वहीं सांस रोग विभाग में जीजा-साली का मामला भी खूब छाया रहा. ऐसे ही रंगीन मिजाज के केजीएमयू में दर्जनभर डॉक्टर लव गुरु के नाम से मशहूर हैं. इधर, ताजा मामले की बात करें तो आरोपी चिकित्सक ने कहा कि उसके खिलाफ जांच कमेटी बनी है. इसका उसे पत्र मिला है. लेकिन यह कमेटी किस मामले की जांच करेगी, इस बारे में उसे अभी नहीं पता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केजीएमयू के कई डॉक्टर रंगीन मिजाज के हैं. कैम्पस में उनके प्यार के किस्से अक्सर फिजा में तैरते रहते हैं. वहीं, कुछ का डबल प्यार भी घरों की दीवारों से छनकर बाहर आता रहता है. खैर, निजी जिंदगी का हवाला देकर यूनिवर्सिटी प्रशासन अक्सर नजरें फेरता रहा है. मगर, इस बार दो बीवी रखने का शौक एक डॉक्टर पर भारी पड़ता दिख रहा है. लिहाजा, उन पर कुलपति ने जांच बैठा दी है. इसको लेकर संस्थान में छात्रों से लेकर शिक्षकों तक में चर्चाएं छिड़ गई हैं. केजीएमयू में 450 से अधिक शिक्षक हैं. वहीं, 800 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं. यहां के डॉक्टरों को दुनियाभर में जॉर्जियन के नाम से जाना जाता है. मेडिकल क्षेत्र में इनका अपना अलग ही रुतबा है. मगर, कभी कभार कुछ डॉक्टरों के कारनामें उसकी साख पर बट्टा भी लगाते रहते हैं.

ऐसे में काली करतूतों के जरिये जहां वह सीबीआई, लोकायुक्त जैसी जांच के घेरों में हैं. वहीं कई दिलफेंक डॉक्टर आंतरिक जांच की भी गिरफ्त में आ चुके हैं. इसमें छात्रा व सहयोगी स्टाफ से बदनीयती, छेड़छाड़ के मामले तो उजागर हुए ही, लेकिन इस बार दंत संकाय के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर डबल बीबी का शौक भारी पड़ता दिख रहा है. कारण, सरकारी सेवा में रहते हुए दो शादी करना कानूनी तौर पर गलत माना जाता है.

डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा
डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा

चार डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने दो बीवी रखने के आरोपों में डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसमें चार सदस्यीय टीम यह जांच करेगी डॉक्टर की दो बीवी हैं या नहीं है. कहीं दूसरी शादी तलाक लेकर तो नहीं की या फिर डॉक्टर साहब दोनों बीवी से शादी कर रह रहे हैं. इस मामले की पूरी तहकीकात कर रिपोर्ट 15 दिन में सौंपेंगे. इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ सरकारी सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई होगी. इसमें निलंबन से लेकर बर्ख़ास्तगी तक की सजा है. जांच टीम में डीन डेंटल डॉ. आरके सिंह, माइक्रोबायोलॉजी की हेड डॉ. अमिता जैन, लीगल सेल के डॉ. मनीष बाजपेयी, ईएनटी के डॉ. वीरेंद्र वर्मा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें - कश्मीर फाइल्स फिल्म विवाद: 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

यहां हैं कई 'लवगुरु'

केजीएमयू के कई डॉक्टर मनचले मिजाज के हैं. शादीशुदा होने बावजूद कैम्पस में इनके नर्स, मेडिकल छात्राओं, शोधार्थियों से प्यार के किस्से तैरते रहते हैं. चर्चा है कि कई में प्यार का परवान इस कदर चढ़ा की पहली पत्नी होते हुए भी दूसरी शादी कर ली. इसी के चलते फार्मोकोलॉजी के एक सीनियर डॉक्टर का मामला कोर्ट तक पहुंच गया. यहां दो-दो पत्नियों का मसला लंबे दिनों से चल रहा है. वहीं फिजियोलॉजी विभाग में दो डॉक्टरों की डबल शादी का मामला काफी हाईलाइट रहा है.

इसमें एक डॉक्टर की तो दो हैं या तीन बीवी हैं, इसका रहस्य बना हुआ है. ऐसे ही एक अधेड़ सर्जन ने हाल में ही दूसरी शादी कर कैम्पस में चर्चाएं गर्म कर दीं. वहीं सांस रोग विभाग में जीजा-साली का मामला भी खूब छाया रहा. ऐसे ही रंगीन मिजाज के केजीएमयू में दर्जनभर डॉक्टर लव गुरु के नाम से मशहूर हैं. इधर, ताजा मामले की बात करें तो आरोपी चिकित्सक ने कहा कि उसके खिलाफ जांच कमेटी बनी है. इसका उसे पत्र मिला है. लेकिन यह कमेटी किस मामले की जांच करेगी, इस बारे में उसे अभी नहीं पता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.