ETV Bharat / state

निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के डीएम ने दिए निर्देश - लखनऊ में उद्योग बंधु समिति की बैठक

लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सम्पन्न हुई.

lucknow
उद्योग बंधु समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:16 AM IST

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सम्पन्न हुई. बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल स्वीकृतियां, अनापत्तियां, अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया.

पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर की गई चर्चा
बैठक में तुलसीदास मार्ग निकट बालाजी मंदिर के पहले बनी पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में समिति ने चर्चा की. जिसमें बताया गया कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी ने सरोजनीनगर और अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम और यूपीसीडा विभाग को समन्वय स्थापित कर हैंडओवर की कार्रवाई को पूरा करने को कहा. साथ ही क्षेत्र में सीवेज, ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए नगर निगम को नोडल संस्था नामित करते हुए डीपीआर,आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

अतिक्रमण हटाने के दिए गए निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों चिनहट, नादरगंज, राजकीय औद्यागिक आस्थान, तालकटोरा रोड पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि ड्राइव चलाकर अतिक्रमण को स्थाई रूप से हटवाया जाय. अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यमियों से सम्बन्धित जो प्रकरण लम्बित हो, उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जल्द से जल्द दूर करें.

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सम्पन्न हुई. बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल स्वीकृतियां, अनापत्तियां, अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया.

पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर की गई चर्चा
बैठक में तुलसीदास मार्ग निकट बालाजी मंदिर के पहले बनी पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में समिति ने चर्चा की. जिसमें बताया गया कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी ने सरोजनीनगर और अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम और यूपीसीडा विभाग को समन्वय स्थापित कर हैंडओवर की कार्रवाई को पूरा करने को कहा. साथ ही क्षेत्र में सीवेज, ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए नगर निगम को नोडल संस्था नामित करते हुए डीपीआर,आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

अतिक्रमण हटाने के दिए गए निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों चिनहट, नादरगंज, राजकीय औद्यागिक आस्थान, तालकटोरा रोड पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि ड्राइव चलाकर अतिक्रमण को स्थाई रूप से हटवाया जाय. अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यमियों से सम्बन्धित जो प्रकरण लम्बित हो, उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जल्द से जल्द दूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.