लखनऊ: शहर को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. इस सिलसिले में डीएम अभिषेक प्नकाश ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्य के क्रियान्वयन को लेकर योजना बनाई. शहर को स्मार्ट बनाने और उससे संबंधित कार्यों को समय से पूरा करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसे पूरे शहर के 110 वार्डों को 55 जोन में बांटा गया है.
तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई
इसके अलावा 3 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें नगर निगम और एलडीए के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल होंगे. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 4 सदस्यीय टीम भी काम करेंगी. जिसमें 3 टीम फील्ड में और 1 टीम कार्ययोजना बनाने का काम करेगी.
नए मानक तय करने के निर्देश
डीएम ने सरकारी संपत्ति पर फोल्डिंग लगाने के लिए भी नए सिरे से मानक तय करने के निर्देश दिए हैं. बड़ा चौराहा, कैंट एरिया, रेलवे स्टेशन के बाहर बस स्टॉप के बाहर नो होल्डिंग जोन चिन्हित कर लिए गए हैं.