लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर चिकित्सा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरह से करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया गया. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति बेहतर कार्य करने को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को लखनऊ जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बीते दिनों जारी हुए थे निर्देश
बीते दिनों संगीता सिंह मुख्य कार्यवाहक अधिकारी की ओर से सभी जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र की सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री, जन आरोग्य योजना के प्रति बेहतर कार्य करने वाले सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को सम्मानित करने के निर्देश जारी किए थे. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू को लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्मानित किया है.
बुधवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के प्रति बेहतर कार्य करने वाले अस्पतालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया गया. इसके लिए 27 जनवरी बुधवार को कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति बेहतर कार्य करने और लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू को सम्मानित किया गया.