लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश प्रशासनिक टीम समेत मोहनलालगंज के कई गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने मनरेगा और निगरानी समितियों के कार्यों का जायजा लिया. वहीं मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में कमी पाए जाने पर टेक्निकल असिस्टेंट के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी की है.
डीएम ने टेक्निकल असिस्टेंट के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी की
अन्य प्रदेशों से राजधानी लखनऊ में लौट रहे मजदूरों को पहले होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं उन्हें लखनऊ जनपद में ही रोजगार देने के लिए शासन और प्रशासन दोनों लगे हुए हैं. इसी के तहत लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश अपनी प्रशासनिक टीम के साथ राजधानी के मोहनलालगंज तहसील के कई गांव में चल रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. साथ ही बाहर से लौटे लोगों पर नजर रख रही निगरानी समिति टीम का भी जायजा लिया. निगोहा के भगवानपुर गांव के तालाब में चल रहे मनरेगा कार्य में कमी पाए जाने पर टेक्निकल असिस्टेंट के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी किया गया
अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को काम देना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए मनरेगा सबसे उचित साधन भी है. इसी के तहत आज कई गांव में चल रहे मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया गया है. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी किया गया.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी