ETV Bharat / state

डीएम ने पीएम आवास योजना को तत्काल पूरा कराने के दिए निर्देश

शुक्रवार यानि 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास एवं विकास परिषद को तत्काल आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने पीएम आवास योजना को लेकर की बैठक
डीएम ने पीएम आवास योजना को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 9:12 AM IST

लखनऊ : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में डूडा की शासी निकाय, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), डे-एनयूएलएम योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना, कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना, आसरा आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना की अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

14 हजार से अधिक प्रार्थना पत्र लंबित

पीएम स्वनिधि योजना के 14 हजार से अधिक प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंकों में लम्बित हैं, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की सबसे खराब स्थिति है. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रार्थना पत्रों को स्वीकृत करते हुए प्रत्येक दशा में वितरित कराना सुनिश्चित करें. ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि बैंक शाखा द्वारा पूरी धनराशि लाभार्थी के खाते में अवमुक्त न करके कम धनराशि अवमुक्त की जा रही है. प्रत्येक दशा में लाभार्थियों के खाते में पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जाय, अन्यथा प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की जायेगी. साथ ही जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तत्काल भरें.

आवास पूर्ण करने के दिए गए निर्देश

इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आवास एवं विकास परिषद को तत्काल आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए गये. जिन लाभार्थियों की जांच लम्बित है उक्त जांच को शीघ्र पूर्ण करते हुए आवंटन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण करें. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर पंचायत अमेठी, बक्शी का तालाब, महोना तथा काकोरी की प्रगति खराब पाई गई, जिसमें समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा. लाइट हाउस प्रोजेक्ट योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए शासन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया.

जल्द पूरा कराएं काम

आश्रय गृह की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया तथा परियोजना प्रबन्धक, सीएनडीएस यूनिट-6, उप्र जल निगम को निर्देश दिए गये कि कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत सभी जोनल अभियन्ताओं नगर निगम के कार्य को गुणवत्ता पूर्वक अतिशीघ्र पूर्ण कराएं.

लखनऊ : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में डूडा की शासी निकाय, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), डे-एनयूएलएम योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना, कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना, आसरा आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना की अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

14 हजार से अधिक प्रार्थना पत्र लंबित

पीएम स्वनिधि योजना के 14 हजार से अधिक प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंकों में लम्बित हैं, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की सबसे खराब स्थिति है. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रार्थना पत्रों को स्वीकृत करते हुए प्रत्येक दशा में वितरित कराना सुनिश्चित करें. ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि बैंक शाखा द्वारा पूरी धनराशि लाभार्थी के खाते में अवमुक्त न करके कम धनराशि अवमुक्त की जा रही है. प्रत्येक दशा में लाभार्थियों के खाते में पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जाय, अन्यथा प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की जायेगी. साथ ही जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तत्काल भरें.

आवास पूर्ण करने के दिए गए निर्देश

इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आवास एवं विकास परिषद को तत्काल आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए गये. जिन लाभार्थियों की जांच लम्बित है उक्त जांच को शीघ्र पूर्ण करते हुए आवंटन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण करें. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर पंचायत अमेठी, बक्शी का तालाब, महोना तथा काकोरी की प्रगति खराब पाई गई, जिसमें समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा. लाइट हाउस प्रोजेक्ट योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए शासन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया.

जल्द पूरा कराएं काम

आश्रय गृह की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया तथा परियोजना प्रबन्धक, सीएनडीएस यूनिट-6, उप्र जल निगम को निर्देश दिए गये कि कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत सभी जोनल अभियन्ताओं नगर निगम के कार्य को गुणवत्ता पूर्वक अतिशीघ्र पूर्ण कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.