लखनऊ: लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय में दिव्य योग समागम कार्यक्रम में एडवांस योग तकनीक के कई विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं. मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस तकनीक में प्रदर्शन भी हैरतअंगेज है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इनकी सराहना भी की है.
एडवांस योग में बनेगा विश्व रिकॉर्ड
- भारत का योग विज्ञान दुनिया के सैकड़ों देशों में अपनाया जा रहा है.
- योग आसन और इनके लाभ से प्रभावित करोड़ों लोग इसे अपने जीवन दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.
- मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस योग प्रदर्शन लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर करता है.
- अपने हैरतअंगेज योगासन की वजह से इन बच्चों को रबड़ की गुड़िया भी कहा जाने लगा है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला
रोलिंग स्टोन आसन में इन बच्चों को किसी पत्थर की तरह लुढ़कते हुए देखना और पिछले 2 साल के दौरान टिड्डीभाआसन में पारांगत हो चुकी 12 वर्षीय बालिका प्राची का प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है. दोनों हाथों की हथेलियों पर पूरे शरीर का भार डालकर पुशअप करने वाली इस लड़की का छोटा भाई उज्जवल भी अद्भुत है. निलंबाकार चक्रासन में महारत हासिल करने वाले उज्जवल का सपना अमेरिका के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना है.
एडवांस योग तकनीक में यह टीम पुशअप में पाकिस्तान के राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है, तो बैक हैंडफ्लिप में चाइना का गिनीज रिकॉर्ड टूटेगा. निलंबाकार आसन में अमेरिका का विश्व रिकॉर्ड है और योग मैराथन में कनाडा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है.