ETV Bharat / state

लखनऊ: दिव्य योग समागम का आयोजन, बनेंगे कई विश्व रिकॉर्ड

यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय में दिव्य योग समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेरठ के बड़ौत से आए बच्चों ने एडवांस तकनीक में योग किया.

etv bharat
दिव्य योग समागम का आयोजन.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 6:52 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय में दिव्य योग समागम कार्यक्रम में एडवांस योग तकनीक के कई विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं. मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस तकनीक में प्रदर्शन भी हैरतअंगेज है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इनकी सराहना भी की है.

दिव्य योग समागम का आयोजन.

एडवांस योग में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

  • भारत का योग विज्ञान दुनिया के सैकड़ों देशों में अपनाया जा रहा है.
  • योग आसन और इनके लाभ से प्रभावित करोड़ों लोग इसे अपने जीवन दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.
  • मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस योग प्रदर्शन लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर करता है.
  • अपने हैरतअंगेज योगासन की वजह से इन बच्चों को रबड़ की गुड़िया भी कहा जाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला

रोलिंग स्टोन आसन में इन बच्चों को किसी पत्थर की तरह लुढ़कते हुए देखना और पिछले 2 साल के दौरान टिड्डीभाआसन में पारांगत हो चुकी 12 वर्षीय बालिका प्राची का प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है. दोनों हाथों की हथेलियों पर पूरे शरीर का भार डालकर पुशअप करने वाली इस लड़की का छोटा भाई उज्जवल भी अद्भुत है. निलंबाकार चक्रासन में महारत हासिल करने वाले उज्जवल का सपना अमेरिका के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना है.

एडवांस योग तकनीक में यह टीम पुशअप में पाकिस्तान के राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है, तो बैक हैंडफ्लिप में चाइना का गिनीज रिकॉर्ड टूटेगा. निलंबाकार आसन में अमेरिका का विश्व रिकॉर्ड है और योग मैराथन में कनाडा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है.

लखनऊ: लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय में दिव्य योग समागम कार्यक्रम में एडवांस योग तकनीक के कई विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं. मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस तकनीक में प्रदर्शन भी हैरतअंगेज है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इनकी सराहना भी की है.

दिव्य योग समागम का आयोजन.

एडवांस योग में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

  • भारत का योग विज्ञान दुनिया के सैकड़ों देशों में अपनाया जा रहा है.
  • योग आसन और इनके लाभ से प्रभावित करोड़ों लोग इसे अपने जीवन दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.
  • मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस योग प्रदर्शन लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर करता है.
  • अपने हैरतअंगेज योगासन की वजह से इन बच्चों को रबड़ की गुड़िया भी कहा जाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला

रोलिंग स्टोन आसन में इन बच्चों को किसी पत्थर की तरह लुढ़कते हुए देखना और पिछले 2 साल के दौरान टिड्डीभाआसन में पारांगत हो चुकी 12 वर्षीय बालिका प्राची का प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है. दोनों हाथों की हथेलियों पर पूरे शरीर का भार डालकर पुशअप करने वाली इस लड़की का छोटा भाई उज्जवल भी अद्भुत है. निलंबाकार चक्रासन में महारत हासिल करने वाले उज्जवल का सपना अमेरिका के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना है.

एडवांस योग तकनीक में यह टीम पुशअप में पाकिस्तान के राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है, तो बैक हैंडफ्लिप में चाइना का गिनीज रिकॉर्ड टूटेगा. निलंबाकार आसन में अमेरिका का विश्व रिकॉर्ड है और योग मैराथन में कनाडा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है.

Intro:लखनऊ। लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय में दिव्य योग समागम कार्यक्रम में एडवांस योग तकनीक के कई विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं। मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस तकनीक में प्रदर्शन भी हैरतअंगेज है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इनकी सराहना भी की है।


Body:भारत का योग विज्ञान दुनिया के सैकड़ों देशों में अपनाया जा रहा है ।योग आसन और इनके लाभ से प्रभावित करोड़ों लोग इसे अपने जीवन चर्या का हिस्सा बना चुके हैं लेकिन मेरठ के बड़ौत से आए इन बच्चों का एडवांस योग प्रदर्शन लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर करता है। अपने हैरतअंगेज योगासन की वजह से इन बच्चों को रबड़ की गुड़िया भी कहा जाने लगा है। रोलिंग स्टोन आसन में इन बच्चों को किसी पत्थर की तरह लुढ़कते हुए देखना और पिछले 2 साल के दौरान टिड्डीभाआसन मैं पारंगत हो चुकी 12 वर्षीय बालिका प्राची का प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है दोनों हाथों की हथेलियों पर पूरे शरीर का भार डाल कर पुश अप करने वाली इस लड़की का छोटा भाई उज्जवल भी अद्भुत है। निलंबाकार चक्रासन में महारत हासिल करने वाले उज्जवल का सपना अमेरिका के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना है।

बाइट / योगासन में पारंगत बच्चे प्राची और उज्जवल


एडवांस योग तकनीक में यह टीम पुशअप में पाकिस्तान के राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है तो बैक हैंड फ्लिप में चाइना का गिनीज रिकॉर्ड टूटेगा। निलंबाकार आसन में अमेरिका का विश्व रिकॉर्ड है और योग मैराथन में कनाडा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है ।

बाइट /प्रणव सिंह मुख्य योग प्रशिक्षक

पीटीसी अखिलेश तिवारी


Conclusion:
Last Updated : Dec 15, 2019, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.