ETV Bharat / state

छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व इकाना स्टेडियम में बनाए गए मेगा वैक्सीनेशन सेंटर - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की बैठक

राजधानी लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैंप शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारियों के संबंध जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक की.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:16 AM IST

लखनऊः मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को स्मार्ट सिटी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सभी व्यवस्थाओं को सोमवार दोपहर तक पूरा कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया जाए. वैक्सीनेशन के लिए सभी व्यवस्थाओं का भौतिक रूप से सत्यापन किया जाएगा.

11000 से अधिक लोगों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन लगभग 11000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों पर आमजनमानस की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. सभी मेगा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही बताया कि प्रत्येक सेंटर पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मेगा वैक्सीनेशन केंद्रों पर आकस्मिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने आक्समिक चिकित्सा केंद्र पर 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड, छोटा इमामबाड़ा में 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड एवं इकाना स्टेडियम में 8 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक मेगा सेंटर के नज़दीकी हॉस्पिटल को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयार किया जाए. उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए सिविल हास्पिटल, छोटा इमामबाड़ा के लिए केजीएमयू व इकाना स्टेडियम के लिए मेदांता हॉस्पिटल का चयन किया. साथ ही क्षेत्रीय एम्बुलेंस अधिकारी को निर्देश दिया कि इकाना स्टेडियम में 2 एम्बुलेंस व छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए 1-1 एम्बुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.

सेंटर पर कराई जाए पीने के पानी की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर बायोमेडिकल वेस्ट, साफ सफाई व सैनिटाइज़ेशन की पूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि मेकेनिकल सिस्टम द्वारा प्रत्येक मेगा सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले और वैक्सीनेशन के बाद सैनिटाइज़ेशन व पोर्टेबल मशीन द्वारा निरन्तर सैनिटाइज़ेशन कराना सुनिश्चित कराया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर नगर निगम द्वारा 2-2 पीने के पानी के टैंकर व प्रत्येक सेंटर ओर 20 लीटर पानी वाले केन की व्यवस्था डिस्पोज़ेबल ग्लास के साथ सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही शौचालयों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, टिशू पेपर व डस्टबिन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. साथ ही निर्देश दिया कि तीनों वैक्सीनेशन सेंटरों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व इंटरनेट की सुविधा को भी सुनिश्चित किया जाए.

महिलाओं व वृद्ध के लिए की गई बसों की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों के बाहरी व आंतरिक परिसर में फ्लेक्सी आदि व इंडिकेटर साइनेज की व्यवस्था को कल दोपहर तक सुनिश्चित करा लिया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन केंद्रों पर महिलाओं, वृद्ध व दिव्यांगजनों, जो कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के लिए असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में की गई है. बसें निर्धारित पिकअप पॉइंट से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाएंगी और वैक्सीनेशन के बाद उनको पिकअप पॉइंट पर वापस छोड़ेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में 20 पॉइंट बनाए जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार 6-6 बसों को लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

सुरक्षा को लेकर कराई जाएगी पुलिस बल की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में महिला और पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए. साथ ही निर्देश दिया कि तीनों स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 1-1 पीआरवी वैन की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही इकाना स्टेडियम में 20 महिला कांस्टेबल व 20 पुरुष कांस्टेबल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व इमामबाड़ा में 10 महिला कांस्टेबल व 10 पुरुष कांस्टेबल की तैनाती को सुनिश्चित कराया जाए.

लखनऊः मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को स्मार्ट सिटी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सभी व्यवस्थाओं को सोमवार दोपहर तक पूरा कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया जाए. वैक्सीनेशन के लिए सभी व्यवस्थाओं का भौतिक रूप से सत्यापन किया जाएगा.

11000 से अधिक लोगों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन लगभग 11000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों पर आमजनमानस की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. सभी मेगा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही बताया कि प्रत्येक सेंटर पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मेगा वैक्सीनेशन केंद्रों पर आकस्मिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने आक्समिक चिकित्सा केंद्र पर 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड, छोटा इमामबाड़ा में 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड एवं इकाना स्टेडियम में 8 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक मेगा सेंटर के नज़दीकी हॉस्पिटल को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयार किया जाए. उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए सिविल हास्पिटल, छोटा इमामबाड़ा के लिए केजीएमयू व इकाना स्टेडियम के लिए मेदांता हॉस्पिटल का चयन किया. साथ ही क्षेत्रीय एम्बुलेंस अधिकारी को निर्देश दिया कि इकाना स्टेडियम में 2 एम्बुलेंस व छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए 1-1 एम्बुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.

सेंटर पर कराई जाए पीने के पानी की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर बायोमेडिकल वेस्ट, साफ सफाई व सैनिटाइज़ेशन की पूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि मेकेनिकल सिस्टम द्वारा प्रत्येक मेगा सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले और वैक्सीनेशन के बाद सैनिटाइज़ेशन व पोर्टेबल मशीन द्वारा निरन्तर सैनिटाइज़ेशन कराना सुनिश्चित कराया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर नगर निगम द्वारा 2-2 पीने के पानी के टैंकर व प्रत्येक सेंटर ओर 20 लीटर पानी वाले केन की व्यवस्था डिस्पोज़ेबल ग्लास के साथ सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही शौचालयों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, टिशू पेपर व डस्टबिन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. साथ ही निर्देश दिया कि तीनों वैक्सीनेशन सेंटरों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व इंटरनेट की सुविधा को भी सुनिश्चित किया जाए.

महिलाओं व वृद्ध के लिए की गई बसों की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों के बाहरी व आंतरिक परिसर में फ्लेक्सी आदि व इंडिकेटर साइनेज की व्यवस्था को कल दोपहर तक सुनिश्चित करा लिया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन केंद्रों पर महिलाओं, वृद्ध व दिव्यांगजनों, जो कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के लिए असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में की गई है. बसें निर्धारित पिकअप पॉइंट से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाएंगी और वैक्सीनेशन के बाद उनको पिकअप पॉइंट पर वापस छोड़ेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में 20 पॉइंट बनाए जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार 6-6 बसों को लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

सुरक्षा को लेकर कराई जाएगी पुलिस बल की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में महिला और पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए. साथ ही निर्देश दिया कि तीनों स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 1-1 पीआरवी वैन की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही इकाना स्टेडियम में 20 महिला कांस्टेबल व 20 पुरुष कांस्टेबल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व इमामबाड़ा में 10 महिला कांस्टेबल व 10 पुरुष कांस्टेबल की तैनाती को सुनिश्चित कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.