लखनऊ: राजधानी की ठाकुरंगज पुलिस ने जिला बदर किए गए आरोपी मनोज पुत्र चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है. मनोज को 6 महीने के लिए लखनऊ से जिला बदर किया गया था, लेकिन वह चोरी से अपने घर में रहने लगा था, जिसकी जानकारी के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
जिला बदर किया गया आरोपी घर से गिरफ्तार
ठाकुरंगज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला काशी विहार से जिला बदर अपराधी मनोज को न्यायायल पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा थाना ठाकुरंगज में यूपी गुंडा अधिनियम के अंतर्गत 6 महीने के लिए जिला बदर किया था, लेकिन आरोपी आदेश का अनुपालन कर पुनः अपने घर पर आकर रह रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर ठाकुरंगज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि 6 महीने के लिए जिला बदर किए गए आरोपी मनोज को मंगलवार को उसके घर काशी विहार चौराहा थाना ठाकुरंगज से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पीएम के सपने को साकार कर रहा लखनऊ नगर निगम