लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नगर निगम का आज बजट सत्र शुरू हुआ है, जिसकी अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया कर रही हैं. महापौर के साथ नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और अमित कुमार भी बजट सत्र में मौजूद हैं.
बजट सत्र शुरू होने से पहले दो पार्षदों के बीच बैठने को लेकर हंगामा हुआ. वहीं बजट सत्र ना शुरू करने को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर किया हंगामा. विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि जब एक बार बजट पेश कर दिया गया है तो दोबारा धारा 151 के तहत बजट कैसे पेश किया जा सकता है.
विपक्ष के पार्षदों ने कहा कि यदि दोबारा चुनाव के बाद बजट सत्र शुरू करना था तो पहले पेश किए गए बजट को अंतरिम बजट के रूप में पेश करा जाना चाहिए था. अभी दोबारा बजट पेश किया जाएगा तो या तो यह बजट अवैध होगा या फिर पुराना बजट अवैध होगा.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बजट सत्र में बजट पेश किए जाने की पक्ष में नजर आए, जिसकी वजह से भाजपा पार्षद, बसपा-सपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई.