लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को डीजीपी ओपी सिंह ने बढ़े क्राइम रेट को लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग बैठक की. इस बैठक में लॉ एंड आर्डर को बेहतर करने के निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थानों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
बता दें कि लखनऊ में पिछले 23 दिनों में 13 गोली कांड की घटना हुई है. इसी के साथ ही राजधानी लखनऊ में लूट व दुष्कर्म जैसी घटनाएं भी प्रकाश में आई हैं. राजधानी में लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए लखनऊ पुलिस के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जो अधिकारी अपराध पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई होगी. आने वाले दिनों में दशहरा और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का माहौल महसूस कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में पिछले दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिनको लेकर सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन ओवरऑल क्राइम रेट कम हुआ है.
वरिष्ठ पत्रकार रत्न मणि लाल ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से डीजीपी ओपी सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सक्रिय दिखना चाहते हैं. जिस तरीके से लखनऊ में आपराधिक घटनाएं हुई हैं, उससे पुलिस की खूब किरकिरी हुई है. ऐसे में पुलिस सक्रियता को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर क्राइम को कम करना है तो पुलिस को लगातार सक्रिय रहना पड़ेगा. घटनाओं के बाद जागने की आदत भी बढ़े हुए अपराध का एक कारण है.