ETV Bharat / state

twitter की राजनीति करने वाली कांग्रेस जनता और श्रमिकों से मांगे माफी: डिप्टी सीएम - कांग्रेस श्रमिकों मांगे माफी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस धोखेबाज है. साथ ही प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1000 बसों जो सूची उपलब्ध कराई है, उसमें एलएमवी वाहनों की जानकारी दी गई है.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की प्रेस कांन्फ्रेंस.
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है. बस उपलब्ध कराए जाने के मामले में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पार्टी धोखेबाज है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी को 1000 बसें उपलब्ध कराने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने जो सूची उपलब्ध कराई, उसमें ऑटो, स्कूटर, भार वाहन जैसे और वाहन शामिल हैं. मैं पूछना चाहता हूं, कि कांग्रेस फर्जी सूची से भ्रमित कर कौन सी सहानुभूति लेना चाहती है.

विधान भवन में की प्रेसवार्ता
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस ने योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश की है. यह आपराधिक कृत्य है, इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. यूपी में बसों और बाकी चीजों की कोई कमी नहीं है. यूपी सरकार के कार्यों की सभी जगह सराहना हो रही है. सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को यूपी सरकार लेकर आई है. 200 बसें प्रत्येक जिले में डीएम के निवर्तन में रखी गई हैं. कांग्रेस ने श्रमिकों के साथ ही नहीं बल्कि देश के साथ धोखा किया है. राजस्थान, महाराष्ट्र में भयावह स्थिति है, उन्हें वहां नहीं दिख रहा है. राजस्थान और महाराष्ट्र की हालत बद से बदतर हो गई है.

हमारी सरकार दिलाएगी रोजगार
यूपी और बिहार के लोग बाहर इसलिए जाना पड़ा क्योंकि यहां रोजगार का सृजन नहीं किया गया था. कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया है और हमारी सरकार श्रमिकों को लाने के साथ ही उनकी डिटेल भी एकत्र कर रही है. किस श्रमिक को कौन सा हुनर आता है, इसकी डिटेल भी सरकार के पास एकत्र की जा रही है. इसके माध्यम से उन श्रमिकों को रोजगार भी दिया जाएगा.

सपा, बसपा और कांग्रेस सभी पार्टी राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस ने जो बसों की सूची उपलब्ध कराई हैं, उसमें ऑटो, टेम्पो, बाइक, स्कूटर भी शामिल हैं. यह संक्रमण काल है, इसमे राजनीति न करें. यूपी सरकार की तरफ से 12 हजार बसें लगाई गई हैं. जिलाधिकारियों के निवर्तन में 15 हजार बसें लगाई गई हैं और कुल मिलाकर 27 हजार से अधिक बसें यूपी में श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं.
दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

लखनऊ: राजधानी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है. बस उपलब्ध कराए जाने के मामले में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पार्टी धोखेबाज है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी को 1000 बसें उपलब्ध कराने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने जो सूची उपलब्ध कराई, उसमें ऑटो, स्कूटर, भार वाहन जैसे और वाहन शामिल हैं. मैं पूछना चाहता हूं, कि कांग्रेस फर्जी सूची से भ्रमित कर कौन सी सहानुभूति लेना चाहती है.

विधान भवन में की प्रेसवार्ता
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस ने योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश की है. यह आपराधिक कृत्य है, इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. यूपी में बसों और बाकी चीजों की कोई कमी नहीं है. यूपी सरकार के कार्यों की सभी जगह सराहना हो रही है. सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को यूपी सरकार लेकर आई है. 200 बसें प्रत्येक जिले में डीएम के निवर्तन में रखी गई हैं. कांग्रेस ने श्रमिकों के साथ ही नहीं बल्कि देश के साथ धोखा किया है. राजस्थान, महाराष्ट्र में भयावह स्थिति है, उन्हें वहां नहीं दिख रहा है. राजस्थान और महाराष्ट्र की हालत बद से बदतर हो गई है.

हमारी सरकार दिलाएगी रोजगार
यूपी और बिहार के लोग बाहर इसलिए जाना पड़ा क्योंकि यहां रोजगार का सृजन नहीं किया गया था. कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया है और हमारी सरकार श्रमिकों को लाने के साथ ही उनकी डिटेल भी एकत्र कर रही है. किस श्रमिक को कौन सा हुनर आता है, इसकी डिटेल भी सरकार के पास एकत्र की जा रही है. इसके माध्यम से उन श्रमिकों को रोजगार भी दिया जाएगा.

सपा, बसपा और कांग्रेस सभी पार्टी राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस ने जो बसों की सूची उपलब्ध कराई हैं, उसमें ऑटो, टेम्पो, बाइक, स्कूटर भी शामिल हैं. यह संक्रमण काल है, इसमे राजनीति न करें. यूपी सरकार की तरफ से 12 हजार बसें लगाई गई हैं. जिलाधिकारियों के निवर्तन में 15 हजार बसें लगाई गई हैं और कुल मिलाकर 27 हजार से अधिक बसें यूपी में श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं.
दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.