लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा प्रत्याशी के बेटे मौजूदा समय में ब्लॉक प्रमुख हैं. उन्होंने शनिवार को कुर्थीजाफरपुर में पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही को धमकाया है. सिपाही की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घोसी विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले अपने लखनऊ स्थित आवास समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. सपा गुंडाई कर चुनाव जीतना चाह रही है. सपा लोगों को धमकाने और शराब बांटने का काम कर रही है. सपा प्रत्याशी मतदान में जबर्दस्त हिंसा फैलाकर साजिश करना चाह रही है. सपा प्रत्याशी का बेटा पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहा है. सपा डरा धमका कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करवाना चाहती है. चुनावी आचार संहिता का खुलाआम उल्लंघन हो रहा है. इस बात की शिकायत वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोपागंज थाने में पीड़ित सिपाही की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है कि सपा प्रत्याशी के बेट चौकी इंचार्ज को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा सपा प्रत्याशी पर ब्राह्मण समाज के साथ ही अन्य 2 दलित लोगों की हत्या करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बूथ लूटना चाह रहे हैं. जबकि भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान आम वोटर का अधिकार है. लेकिन वोट देने से वंचित करने की तैयारी समाजवादी पार्टी घोसी उपचुनाव में कर रही है.
वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. वह अराजकता रोकने के लिए निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए. बता दें कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में 5 सितंबर को उपचुनाव होने वाला है. चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आमने-सामने हैं.
यह भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इंडिया गठबंधन पर बोलीं- जनता इन्हें कई बार नकार चुकी है
यह भी पढे़ं- यूपी की शान है कानपुर का द स्पोर्ट्स हब मॉडल, अब लखनऊ में बनवायेंगे: डिप्टी सीएम