लखनऊ: 'अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है' करीब 1 सप्ताह पहले दिए गए अपने इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की फोटो ट्विटर पर जारी करके केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं.
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य ने एक सप्ताह पहले मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण संबंधित बयान दिया था. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में सियासी तकरार छिड़ गई थी. यहां तक कि विपक्ष के अनेक बड़े नेताओं ने केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को सियासी ध्रुवीकरण का नाम दिया था. इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों से कहा था कि वे अपना रुख स्पष्ट करें मथुरा में जन्म भूमि पर कृष्ण मंदिर का निर्माण चाहते हैं कि नहीं.
-
नई दिल्ली के संसद भवन कार्यालय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।@PMOIndia @DyCMGoUP pic.twitter.com/ImbIs2aVMT
— Office of Keshav Prasad Maurya (@OfficeOfKPM) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नई दिल्ली के संसद भवन कार्यालय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।@PMOIndia @DyCMGoUP pic.twitter.com/ImbIs2aVMT
— Office of Keshav Prasad Maurya (@OfficeOfKPM) December 6, 2021नई दिल्ली के संसद भवन कार्यालय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।@PMOIndia @DyCMGoUP pic.twitter.com/ImbIs2aVMT
— Office of Keshav Prasad Maurya (@OfficeOfKPM) December 6, 2021
सियासी विशेषज्ञ भी मानते हैं कि हिंदुत्व के मुद्दे पर अचानक मुखर हुए केशव प्रसाद मौर्य का या रुख एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद बनने वाले समीकरणों में केशव प्रसाद मौर्य भी खुद को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार मानते हैं. कई मंचों पर वह कह चुके हैं कि चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन होगा या केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकी दिखाकर वह अपनी ही पार्टी में अपनी स्थिति को और मजबूत दिखाना चाह रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य का यह ट्वीट उनकी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य