लखनऊ: राजधानी के हुस्सैनाबाद स्तिथ ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े के गेट पर हो रहे निर्माण की शिकायत भारत पुरातत्व सर्वे से की गई है. साथ ही निर्माण को रोकने की मांग भी की गई है. अधिवक्ता मोहम्मद हैदर ने बताया कि हुसैनाबाद क्षेत्र में स्थित केंद्रीय संरक्षित स्मारक छोटा इमामबाड़ा के गेट पर अवैध निर्माण कर मुख्य द्वार को विरूपित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज थाने की सतखंडा पुलिस चौकी के द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है. अधिवक्ता ने इसकी शिकायत भारत पुरातत्व सर्वे, सचिव संस्कृति भारत सरकार, मंडलायुक्त लखनऊ, पुलिस आयुक्त लखनऊ और जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ से की है.
अधिवक्ता ने कहा कि छोटे इमामबाड़े के गेट पर सतखंडा चौकी इंचार्ज के द्वारा गेट पर अवैध रूप से स्थापित की गई चौकी का विस्तार किया जा रहा है. सीमेंट आदि लगाकर गेट के स्वरुप को विरूपित कर मौलिक स्वरूप को नष्ट किया गया है. इसके चलते उक्त निर्माण कार्य को तुरंत रोकने एवं अवैध निर्माण कार्य कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय पुरातत्व सर्वे के द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती है तो मामले में संबंधित लोगों को निजी रूप से पक्षकार बनाकर सांस्कृतिक घरोहर की रक्षार्थ प्रभावी कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा.