लखनऊ. लखनऊ छावनी परिषद में तमाम ऐसे वार्ड हैं जिनका कोई नाम नहीं है. उन्हें संख्या के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में इन वार्डों को कोई न कोई नाम देने की मांग की गई है. भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को छावनी परिषद की तरफ से पत्र लिखकर इसकी मांग की है. उन्होंने वार्ड के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने का जिक्र किया है.
भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि देश में 64 कैंटोनमेंट बोर्ड हैं जिनका संचालन कैंटोनमेंट एक्ट 1924 (संशोधित कैंटोनमेंट एक्ट 2006) के नियमानुसार किया जाता है. प्रत्येक कैंटोनमेंट में निवास करने वाले नागरिकों के मताधिकार को ध्यान में रखते हुए छावनी में विभिन्न वार्ड बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : जिस लखनऊ से की थी राजनीति की शुरुआत, वहां सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे पुष्कर धामी
इनको कोई नाम नहीं दिया गया है. अंकों के आधार पर इन्हें बांटा गया है. जैसे वार्ड 1, वार्ड 2, वार्ड 3. इसी तरह अन्य वार्ड भी. यह वार्ड छावनी में स्थित हैं इसलिए राष्ट्रपति को ये निवेदन भेजा है कि इनके नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे जाएं. इससे लोगों में राष्ट्रप्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ेगा.
भूतपूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मेजर अशीष चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति को भेजे गए इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और छावनी परिषद लखनऊ को भी प्रेषित की है.