लखनऊ: लविवि प्रशासन के लिए सत्र 2019-20 के पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया को समय से पूरा कराना चुनौतीपूर्ण बन गया है. एक ओर जहां यूनिवर्सिटी में पीएचडी मेरिट लिस्ट को लेकर रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. तो वहीं पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया के कई दिन बीतने पर भी दो विभागों में एंट्रेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है.
दरअसल पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया को तकरीबन छह महीने से अधिक समय बीत गया है. पहले इस प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ न देने को लेकर विवाद सामने आया. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने प्रक्रिया को टाल दिया. फिर ईडब्लूएस का लाभ देने का निर्णय लिया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी विभागों के एचओडी से इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरा कराने के लिए पैनल तय कर लिस्ट मांगा था. जिसे कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद इंटरव्यू आयोजित कराना था. एलयू के लगभग सभी विभागों ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया, लेकिन होम साइंस और कम्प्यूटर साइंस में यह प्रक्रिया लंबित है. इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फाइनल मेरिट तैयार की जाती है. इसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाती है, लेकिन अब तक दो विभागों में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरा न होने के कारण इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कैंपस के चक्कर काट रहे हैं.
विभाग में नहीं हुआ बोर्ड ऑफ स्टडीज
वहीं होम साइंस विभाग के शिक्षकों का कहना है कि अभी तक विभाग में बोर्ड ऑफ स्टडीज ही नहीं हुआ है. जिस कारण से पैनल नहीं तय हो पाया है. इतना ही नहीं विभाग में रेगुलर फैकल्टी न होने के कारण पीएचडी की सीटें केवल कॉलेज के शिक्षकों को मिलती हैं. वहीं कम्प्यूटर साइंस विभाग में इंटरव्यू के पैनल के नाम तय कर वीसी ऑफिस मंजूरी के लिए भेजा गया है. फिलहाल अभी तक वहां से मंजूरी नहीं मिली है, जिस कारण से इंटरव्यू अभी तक नहीं हो पाए हैं.
शताब्दी वर्ष समेत अन्य कार्यक्रमों के कारण इन दोनों कोर्सेज में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कराने में थोड़ी देरी हो गई है. जल्द ही दोनों कोर्स के इंटरव्यू कराकर मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
डाॅ.दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय