ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'RSS का कार्यकर्ता हूं, कभी भी संघ के आदेश को नहीं टालता' - पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह

राजधानी में शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने RSS के पूर्व प्रचारक (Defense Minister Rajnath Singh in Lucknow) संकठा प्रसाद के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 8:38 PM IST

कार्यक्रम में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh at RSS program) ने आरएसएस के पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया.



राजधानी लखनऊ में शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह RSS के पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के लिए लखनऊ पहुंचे. पुस्तक का विमोचन करने के बाद उन्होंने कहा कि, 'मैं RSS का कार्यकर्ता हूं और मैं कभी भी संघ के आदेश को नहीं टालता. राजनाथ सिंह ने कहा कि, पुस्तक का शीर्षक कर्मयोगी संकठा प्रसाद हैं. वो खुद भी आनंदित रहते थे और दूसरों को भी रखते थे.' उन्होंने आगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'संकठा प्रसाद जी राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. वे कृषि के विकास के लिए समर्पित होकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना के पीछे राष्ट्र निर्माण के साथ ही, यह भाव भी था कि हमें भारत में ऋषि परम्परा को पुनर्स्थापित करना है. ठाकुर संकठा प्रसाद उसी ऋषि परम्परा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वह कृषि समस्याओं को दूर करने के लिए इंपोर्टेड सेल्यूशन के बजाए जमीनी समाधान ढूंढने में विश्वास रखते थे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

'नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेंगे, फिर बनेंगे पीएम' : लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की जनता का पूरा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति है और 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल ही इस बात को नहीं कह रहा हूं बल्कि बहुत सारे पॉलिटिकल पंडित भी इस सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं.'

पुस्तक का विमोचन : वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक संकठा प्रसाद के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में कहा कि 'जब मुझे इस बात की जानकारी दी गई कि ठाकुर संकठा प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन और जन्म शताब्दी को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जाना है तो मैं तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होने आ गया. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्पित कार्यकर्ता हूं और संघ के दिशा निर्देश को कभी टालता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद अनुशासन के मामले में बहुत सख्त थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संकठा प्रसाद सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र और किसानों के हित में काम करते रहे. उन्होंने यह भी कहा था कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा. इसके साथ ही किसानों को मिलने वाले लोन का ब्याज दर भी उन्होंने कम से कम 4% करने की बात कही थी.'

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

'रन फॉर यूनिटी' को रक्षा मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना : मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया है कि 'लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे. इस अवसर पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. उन्होंने बताया कि एकता दौड़ में छात्रों, युवाओं और एथलीटों सहित बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. यह “रन फॉर यूनिटी” हजरतगंज में सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगी और केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगी. दौड़ के समापन पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्टेडियम में प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे. डेढ़ किमी. की इस दौड़ के लिए लखनऊ की जनता, विशेषकर युवाओं और खिलाड़ियों में विशेष रुचि है. सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता और फिट इंडिया का संदेश के साथ “रन फॉर यूनिटी” में हिस्सा लेंगे.'

यह भी पढ़ें : Watch : राजनाथ सिंह ने की मतदाताओं से अपील, 'तेलंगाना में बीजेपी को एक मौका दें'

यह भी पढ़ें : Rajnath Singh In Rome : राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की

कार्यक्रम में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh at RSS program) ने आरएसएस के पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया.



राजधानी लखनऊ में शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह RSS के पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के लिए लखनऊ पहुंचे. पुस्तक का विमोचन करने के बाद उन्होंने कहा कि, 'मैं RSS का कार्यकर्ता हूं और मैं कभी भी संघ के आदेश को नहीं टालता. राजनाथ सिंह ने कहा कि, पुस्तक का शीर्षक कर्मयोगी संकठा प्रसाद हैं. वो खुद भी आनंदित रहते थे और दूसरों को भी रखते थे.' उन्होंने आगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'संकठा प्रसाद जी राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. वे कृषि के विकास के लिए समर्पित होकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना के पीछे राष्ट्र निर्माण के साथ ही, यह भाव भी था कि हमें भारत में ऋषि परम्परा को पुनर्स्थापित करना है. ठाकुर संकठा प्रसाद उसी ऋषि परम्परा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वह कृषि समस्याओं को दूर करने के लिए इंपोर्टेड सेल्यूशन के बजाए जमीनी समाधान ढूंढने में विश्वास रखते थे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

'नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेंगे, फिर बनेंगे पीएम' : लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की जनता का पूरा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति है और 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल ही इस बात को नहीं कह रहा हूं बल्कि बहुत सारे पॉलिटिकल पंडित भी इस सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं.'

पुस्तक का विमोचन : वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक संकठा प्रसाद के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में कहा कि 'जब मुझे इस बात की जानकारी दी गई कि ठाकुर संकठा प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन और जन्म शताब्दी को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जाना है तो मैं तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होने आ गया. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्पित कार्यकर्ता हूं और संघ के दिशा निर्देश को कभी टालता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद अनुशासन के मामले में बहुत सख्त थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संकठा प्रसाद सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र और किसानों के हित में काम करते रहे. उन्होंने यह भी कहा था कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा. इसके साथ ही किसानों को मिलने वाले लोन का ब्याज दर भी उन्होंने कम से कम 4% करने की बात कही थी.'

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

'रन फॉर यूनिटी' को रक्षा मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना : मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया है कि 'लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे. इस अवसर पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. उन्होंने बताया कि एकता दौड़ में छात्रों, युवाओं और एथलीटों सहित बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. यह “रन फॉर यूनिटी” हजरतगंज में सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगी और केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगी. दौड़ के समापन पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्टेडियम में प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे. डेढ़ किमी. की इस दौड़ के लिए लखनऊ की जनता, विशेषकर युवाओं और खिलाड़ियों में विशेष रुचि है. सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता और फिट इंडिया का संदेश के साथ “रन फॉर यूनिटी” में हिस्सा लेंगे.'

यह भी पढ़ें : Watch : राजनाथ सिंह ने की मतदाताओं से अपील, 'तेलंगाना में बीजेपी को एक मौका दें'

यह भी पढ़ें : Rajnath Singh In Rome : राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की

Last Updated : Oct 28, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.