ETV Bharat / state

धीमी गति से चल रहा लखनऊ के आउटर रिंग रोड का काम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताई नाराजगी

रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ आउटर रिंग रोड के निर्माण की धीमी रफ्तार से बहुत खफा हैं. 104 किलोमीटर का ये आउटर रिंग रोड अबतक केवल 65 किलोमीटर की बन सका है.

etv bharat
लखनऊ आउटर रिंग रोड
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:05 PM IST

लखनऊः रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ आउटर रिंग रोड के निर्माण की धीमी रफ्तार से बहुत खफा हैं. 104 किलोमीटर का ये आउटर रिंग रोड अब तक केवल 65 किलोमीटर ही बन सका है. वो भी पूरी तरह से तैयार नहीं. 65 किलोमीटर पर काम चल रहा है. पूरा केवल 29 किलोमीटर ही बना हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी एनएचएआई राज्य सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के स्तर पर वार्ता हुई है, बहुत जल्द ही यहां निर्माण तेजी पकड़ेगा.

उनका कहना है कि वो अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. राजनाथ सिंह ने ये बातें शनिवार को लखनऊ इंटेलेक्चुअल फोरम के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर का होटल रिंग रोड सांसद बनने के बाद उनका सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा. इस सड़क के पूरी तरह से तैयार होने के बाद लखनऊ के बाहर से आने वाला वाहन चालक उसी इलाके में जाएगा. जहां उसका गंतव्य होगा. उसको शहर के बीच जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में शहर के जाम की समस्या से बहुत निजात मिलेगी. शहर के भीतर जितने भी पुल बना लिये जाएं, जाम की समस्या से निजात आउटर रिंग रोड ही देगा. इसलिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताई नाराजगी

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी कुशीनगर पहुंचे, पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा

राजनाथ सिंह ने कहा कि अबतक इस काम को पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से आउटर रिंग रोड अबतक पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने इस संबंध में अपने प्रतिनिधि और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी से पूछा कि कितना काम हो चुका है, तो दिवाकर त्रिपाठी ने जवाब दिया कि करीब 65 किलोमीटर आउटर रिंग रोड बन चुका है. इसके बाद में राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारियों से ताकीद किया है. निर्माण को बहुत तेजी से करवाया जाए, ये तो अच्छी प्रगति नहीं है. इसमें और अधिक तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद लगातार लखनऊ को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ आउटर रिंग रोड के निर्माण की धीमी रफ्तार से बहुत खफा हैं. 104 किलोमीटर का ये आउटर रिंग रोड अब तक केवल 65 किलोमीटर ही बन सका है. वो भी पूरी तरह से तैयार नहीं. 65 किलोमीटर पर काम चल रहा है. पूरा केवल 29 किलोमीटर ही बना हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी एनएचएआई राज्य सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के स्तर पर वार्ता हुई है, बहुत जल्द ही यहां निर्माण तेजी पकड़ेगा.

उनका कहना है कि वो अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. राजनाथ सिंह ने ये बातें शनिवार को लखनऊ इंटेलेक्चुअल फोरम के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर का होटल रिंग रोड सांसद बनने के बाद उनका सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा. इस सड़क के पूरी तरह से तैयार होने के बाद लखनऊ के बाहर से आने वाला वाहन चालक उसी इलाके में जाएगा. जहां उसका गंतव्य होगा. उसको शहर के बीच जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में शहर के जाम की समस्या से बहुत निजात मिलेगी. शहर के भीतर जितने भी पुल बना लिये जाएं, जाम की समस्या से निजात आउटर रिंग रोड ही देगा. इसलिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताई नाराजगी

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी कुशीनगर पहुंचे, पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा

राजनाथ सिंह ने कहा कि अबतक इस काम को पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से आउटर रिंग रोड अबतक पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने इस संबंध में अपने प्रतिनिधि और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी से पूछा कि कितना काम हो चुका है, तो दिवाकर त्रिपाठी ने जवाब दिया कि करीब 65 किलोमीटर आउटर रिंग रोड बन चुका है. इसके बाद में राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारियों से ताकीद किया है. निर्माण को बहुत तेजी से करवाया जाए, ये तो अच्छी प्रगति नहीं है. इसमें और अधिक तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद लगातार लखनऊ को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.