ETV Bharat / state

लखनऊ: डीजी जेल की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने जीता क्रिकेट मैच

लखनऊ के डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड में जेल विभाग के अधिकारियों के बिच में क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में पुलिस महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने यह मैच 6 रन से जीत लिया.

etv bharat
डीजी जेल की कप्तानी में क्रिकेट मैच जीती डिफीटर्स किंग.
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:58 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग पुरानी जेल रोड स्थित डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड पर शनिवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच जेल विभाग के अधिकारियों में टीम भावना का विकास करने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरने के उद्देश्य खेला गया. नीली जर्सी पहनकर डिफीटर्स किंग और लाल जर्सी में लूजर टेल एंडर्स के खिलाड़ी ग्राउंड पर उतरे. वहीं पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने यह मैच 6 रन से जीत लिया.

डीजी जेल की कप्तानी में क्रिकेट मैच जीती डिफीटर्स किंग.
डिफीटर्स किंग ने 95 रन का दिया था लक्ष्यशनिवार सुबह लूजर टेल एंडर्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जिसके बाद डिफीटर्स किंग ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए. टीम की ओर से सर्वाधिक रन श्री राम शिरोमणि ने 29 बॉल पर 3 चौकों की सहायता से 29 रन बनाए, जबकि कप्तान डीजी आनंद कुमार ने 13 बॉल पर 11 रन बनाए.

यह मैच 15 ओवर का खेला गया
लक्ष्य का पीछा करते हुए लूजर टेल एंडर्स की टीम 15 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना सकी. वहीं लूजर टेल एंडर्स के कप्तान वीके जैन किफायती बॉलर रहे. उन्होंने एक ओवर में 1 रन देकर दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पीएन पांडे को दिया गया, जबकि बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शिरोमणि तथा वीके जैन को दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-आज से शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षा, CM योगी ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

हम लोग जनवरी लास्ट में या फरवरी में जेल दिवस मनाते हैं. टीम स्पिरिट की भावना को प्रमोट करने के लिए यह क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यह मौसम क्रिकेट के लिए बहुत अनुकूल रहता है. पहले भी हम लोग क्रिकेट ऑर्गेनाइज करा चुके हैं. आज अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच हो रहा है. इसमें दो टीमें खेल रही हैं. हम लोग मैच खेल रहे हैं रणनीति कुछ भी बने हमारी टीम जीतेगी.
-आनंद कुमार, डीजी

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग पुरानी जेल रोड स्थित डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड पर शनिवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच जेल विभाग के अधिकारियों में टीम भावना का विकास करने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरने के उद्देश्य खेला गया. नीली जर्सी पहनकर डिफीटर्स किंग और लाल जर्सी में लूजर टेल एंडर्स के खिलाड़ी ग्राउंड पर उतरे. वहीं पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने यह मैच 6 रन से जीत लिया.

डीजी जेल की कप्तानी में क्रिकेट मैच जीती डिफीटर्स किंग.
डिफीटर्स किंग ने 95 रन का दिया था लक्ष्यशनिवार सुबह लूजर टेल एंडर्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जिसके बाद डिफीटर्स किंग ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए. टीम की ओर से सर्वाधिक रन श्री राम शिरोमणि ने 29 बॉल पर 3 चौकों की सहायता से 29 रन बनाए, जबकि कप्तान डीजी आनंद कुमार ने 13 बॉल पर 11 रन बनाए.

यह मैच 15 ओवर का खेला गया
लक्ष्य का पीछा करते हुए लूजर टेल एंडर्स की टीम 15 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना सकी. वहीं लूजर टेल एंडर्स के कप्तान वीके जैन किफायती बॉलर रहे. उन्होंने एक ओवर में 1 रन देकर दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पीएन पांडे को दिया गया, जबकि बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शिरोमणि तथा वीके जैन को दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-आज से शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षा, CM योगी ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

हम लोग जनवरी लास्ट में या फरवरी में जेल दिवस मनाते हैं. टीम स्पिरिट की भावना को प्रमोट करने के लिए यह क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यह मौसम क्रिकेट के लिए बहुत अनुकूल रहता है. पहले भी हम लोग क्रिकेट ऑर्गेनाइज करा चुके हैं. आज अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच हो रहा है. इसमें दो टीमें खेल रही हैं. हम लोग मैच खेल रहे हैं रणनीति कुछ भी बने हमारी टीम जीतेगी.
-आनंद कुमार, डीजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.