लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह जस्टिस खेमकरण के आवास पर गए हैं, जहां वह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आशियाना कॉलोनी में बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
खास बातें
- राजधानी पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
- लखनऊ पहुंचकर रक्षा मंत्री सीधा जस्टिस खेमकरण के आवास पर गए.
- CAA को लेकर खेमकरण के आवास पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे.
- आशियाना कॉलोनी के आवास पर मौजूद बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे.
बुद्धिजीवियों से संवाद के बाद वह श्रृंगार नगर स्थित आई स्पेशलिस्ट डॉ. सुधीर श्रीवास्तव के आवास पर चर्चा करेंगे. नागरिक संशोधन कानून को लेकर हो रहे जन जागरण अभियान के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर डिफेंस एक्सपो-2020 की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
CAA को लेकर लोगों से की अपील
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस कानून से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी भारत के अल्पसंख्यक भाइयों से अपील करता हूं कि आपके बीच इसे लेकर अनावश्यक रूप से राजनीति कर भ्रम फैलाया जा रहा है, जो 12 वर्ष से यहां रहता है उसे नागरिकता लेने का अधिकार है. गलतफहमियां फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. इसीलिए पार्टी ने यह तय किया कि इस नागरिकता कानून को लेकर जनता के बीच जनसंपर्क अभियान के तहत जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यहां पर जस्टिस खेमकरण समेत सभी लोगों से मिलने आया हूं. मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि किसी गलतफहमी का शिकार न हों, जो लोग विरोध कर रहे हैं वो इस पर अध्ययन करें. NRC सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है. सरकार से इसका सरोकार नहीं है. हमारी सरकार जाती को लेकर कोई भेदभाव नहीं करेगी.
अमेरिका और ईरान के रिश्ते पर बोले
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति पर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और युद्ध ठीक नहीं रहता. पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हमला हुआ वो चिंता का विषय है.