लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन कर बात की. सीएम योगी से कोविड के बिगड़ते हालात पर चर्चा कर उन्होंने सरकारी इंतजामों की जानकारी ली.
अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे बेड
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ के अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिये अनुरोध किया. साथ ही लोगों से कोविड गाइड के पालन करने की अपील भी की. सीएम ने बताया कि बलरामपुर, एरा, शकुंतला मिश्रा मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़ाए जा रहे हैं. जल्द ही केजीएमयू और पीजीआई में बेड बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाने की जानकारी दी.
लखनऊ में 24 घंटे में करीब तीन हजार केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. लखनऊ की बात करें तो करीब तीन हजार से अधिक केस एक दिन में सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के बारे में हाल जाना.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ के अस्पतालों की हालत खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित