ETV Bharat / state

हे भगवान! 13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से हर साल लोगों की मौत हो रही है. बीते 5 महीने में यूपी में जहरीली शराब से अब तक 109 लोग मर (death from poisonous liquor) चुके हैं.

जहरीली शराब से यूपी में मौत
जहरीली शराब से यूपी में मौत
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:54 PM IST

लखनऊ: हर साल यूपी में जहरीली शराब से कई गरीब परिवार उजड़ (poisonous liquor) जाते हैं. साल 2021 में तो शुरूआत से ही जहरीली शराब पीने से मौतों (death from poisonous liquor) का सिलसिला शुरू हो गया. सिर्फ 5 महीने में अलीगढ़ से लेकर आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बदायूं, चित्रकूट, हाथरस, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर तक जहरीली शराब पीने से करीब 109 गरीबों की अर्थियां उठ चुकी हैं (death from poisonous liquor) जबकि, कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

13 साल में यूपी में जहरीली शराब से मौत

बीते कई सालों की घटनाओं पर नजर दौड़ायें तो पता चलेगा कि हर साल ही यूपी में जहरीली शराब (poisonous liquor) से कई परिवार उजड़ जाते हैं. साल 2020 में ही लखनऊ से लेकर प्रयागराज और मेरठ तक कई घटनाएं हुईं, जिसमें तमाम लोगों की जान चली गयी.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत, थाना प्रभारी निलंबित

साल 2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत

2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत

इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

हर साल उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत की यही कहानी है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि जहरीली शराब से कितनी जिंदगियां खत्म हो गई थीं.

13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत
13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई

पुलिस पर हावी रहते हैं शराब माफिया
रायबरेली में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं का पुलिस पर हमला यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी शराब माफिया कई बार पुलिस पर हमला करके चुनौती दे चुके हैं. 10 मार्च 2021 में यूपी के सीतापुर जिले के हरगांव थाना इलाके में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इससे पहले 9 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में कानपुर के बिकरु गांव जैसा मामला सामने आया था. जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी, लेकिन वहां टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. शराब माफियाओं ने पहले एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बना लिया फिर उन दोनों को गायब कर दिया. बाद में दारोगा लहूलुहान हालत में एक खेत से मिले और सिपाही की लाश दूसरी जगह से बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब लोगों के उजाड़ रहा घर, कब थमेगा इसका क़हर

लखनऊ: हर साल यूपी में जहरीली शराब से कई गरीब परिवार उजड़ (poisonous liquor) जाते हैं. साल 2021 में तो शुरूआत से ही जहरीली शराब पीने से मौतों (death from poisonous liquor) का सिलसिला शुरू हो गया. सिर्फ 5 महीने में अलीगढ़ से लेकर आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बदायूं, चित्रकूट, हाथरस, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर तक जहरीली शराब पीने से करीब 109 गरीबों की अर्थियां उठ चुकी हैं (death from poisonous liquor) जबकि, कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

13 साल में यूपी में जहरीली शराब से मौत

बीते कई सालों की घटनाओं पर नजर दौड़ायें तो पता चलेगा कि हर साल ही यूपी में जहरीली शराब (poisonous liquor) से कई परिवार उजड़ जाते हैं. साल 2020 में ही लखनऊ से लेकर प्रयागराज और मेरठ तक कई घटनाएं हुईं, जिसमें तमाम लोगों की जान चली गयी.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत, थाना प्रभारी निलंबित

साल 2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत

2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत
2021 में 5 महीने में जहरीली शराब से मौत

इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

हर साल उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत की यही कहानी है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि जहरीली शराब से कितनी जिंदगियां खत्म हो गई थीं.

13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत
13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई

पुलिस पर हावी रहते हैं शराब माफिया
रायबरेली में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं का पुलिस पर हमला यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी शराब माफिया कई बार पुलिस पर हमला करके चुनौती दे चुके हैं. 10 मार्च 2021 में यूपी के सीतापुर जिले के हरगांव थाना इलाके में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इससे पहले 9 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में कानपुर के बिकरु गांव जैसा मामला सामने आया था. जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी, लेकिन वहां टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. शराब माफियाओं ने पहले एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बना लिया फिर उन दोनों को गायब कर दिया. बाद में दारोगा लहूलुहान हालत में एक खेत से मिले और सिपाही की लाश दूसरी जगह से बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब लोगों के उजाड़ रहा घर, कब थमेगा इसका क़हर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.