लखनऊ: काकोरी के मोहद्दीनपुर गांव के रहने वाले 5 दिनों से लापता एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मौरा गांव से बरामद किया गया. उसकी पहचान उसके भाई सुशील ने राजकुमार रावत (36) के रुप में की है. इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
मृतक के भाई सुशील ने बताया कि राजकुमार पांच दिन पहले मां के साथ दवा लेने के बाद घर आया था फिर किसी से पैसे लेने की बात कहकर चला गया. वह गांव में ही गेहूं पीसने की चक्की लगा रखी थी. राजकुमार परिवार में सबसे बड़ा बेटा था. उसकी अभी शादी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर: 1 सप्ताह पहले लापता हुआ था युवक, उत्तराखंड से अधजली अवस्था में मिला शव
प्रभारी निरीक्षक काकोरी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को मौरा गांव के बाहर सुनसान इलाके में एक युवक का शव अधजली एवं संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे मृतक के भाई सुशील ने शव की पहचान की. इंस्पेक्टर ने बताया सुशील की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप