लखनऊ: राजधानी के पीजीआई कोतवाली इलाके में एक दिव्यांग युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. दिव्यांग की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई आशीष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि थाने पर रानी पत्नी अनिल निवासी हैबत मऊ मवाईया ने घटना की सूचना दी थी. उसने बताया था कि उनका भाई बबलू रावत ( 35 वर्षीय) पुत्र राम रावत निवासी ग्राम अमोल कल्ली पश्चिम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. साथ ही उसने ये भी बताया था कि बबलू दिव्यांग है और उसके दोनों पैर खराब हैं.
इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि मृतक ने अपने घर के अंदर छत में लगे टिन शेड के एंगल में कपड़े की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक अविवाहित था. मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा पोस्टमर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी.