ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना मरीज का शव बदला, दाह संस्कार के दौरान हुआ खुलासा

राजधानी लखनऊ में अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल ने परिजनों को दूसरे व्यक्ति का शव दे दिया. जिलाधिकारी ने परिवार को अस्पताल द्वारा सही शव पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

lucknow covid hospital
स्वास्थ्य भवन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:13 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर कोविड अस्पताल का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां पर पीएस मिश्रा अस्पताल की कोविड-19 विंग में एक मरीज की मृत्यु हो गई. अस्पताल ने कई घंटों बाद परिजनों को शव सौंपा, लेकिन वह शव किसी और का निकला. मामले की सूचना मिलने के बाद अब सही व्यक्ति के शव को वापस परिजनों के पास पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है.

राजधानी के अमौसी क्षेत्र स्थित पीएस मिश्रा मेमोरियल अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के कोविड विंग में 64 वर्षीय रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी 6 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किए गए थे.

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात मरीज की मृत्यु हो गई. इसके बाद रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मरीज का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. शव लेकर परिजन बैकुंठ धाम दाह संस्कार सेवा में शव की अंतिम क्रिया के लिए पहुंचे. यहां पर शाम 7:00 बजे जब दाह संस्कार करने की बारी आई तब परिजनों ने किसी तरह चेहरा देखा तो पता चला कि यह उनके परिवार का शव नहीं है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में फोन किया तो अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई.

जब मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल द्वारा सही शव को परिजनों तक पहुंचाया जाएगा. इसके बावजूद करीब ढाई घंटे तक परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन उन तक उनके मरीज का शव नहीं पहुंच पाया. इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी. अब इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर कोविड अस्पताल का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां पर पीएस मिश्रा अस्पताल की कोविड-19 विंग में एक मरीज की मृत्यु हो गई. अस्पताल ने कई घंटों बाद परिजनों को शव सौंपा, लेकिन वह शव किसी और का निकला. मामले की सूचना मिलने के बाद अब सही व्यक्ति के शव को वापस परिजनों के पास पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है.

राजधानी के अमौसी क्षेत्र स्थित पीएस मिश्रा मेमोरियल अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के कोविड विंग में 64 वर्षीय रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी 6 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किए गए थे.

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात मरीज की मृत्यु हो गई. इसके बाद रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मरीज का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. शव लेकर परिजन बैकुंठ धाम दाह संस्कार सेवा में शव की अंतिम क्रिया के लिए पहुंचे. यहां पर शाम 7:00 बजे जब दाह संस्कार करने की बारी आई तब परिजनों ने किसी तरह चेहरा देखा तो पता चला कि यह उनके परिवार का शव नहीं है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में फोन किया तो अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई.

जब मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल द्वारा सही शव को परिजनों तक पहुंचाया जाएगा. इसके बावजूद करीब ढाई घंटे तक परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन उन तक उनके मरीज का शव नहीं पहुंच पाया. इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी. अब इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.