लखनऊ: जिले में कोरोना वायरस को लेकर डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सभी थानाध्यक्षों को बुलाकर बैठक की. साथ ही निर्देश दिए कि जो भी प्रशासन का आदेश है उसका पालन किया जाए. जो भी दुकानें खुली हैं उन सभी को तत्काल रूप से बंद कराया जाए. साफ-सफाई की उचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसको भी सही से कराया जाए. इन सब कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर सैनिटाइजर और मास्क की उचित व्यवस्था की जाए. जो सिपाही और दारोगा फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं, उनके पास सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए, क्योंकि जहां कहीं भी आपदा की स्थिति होती है तो पुलिस फर्स्ट रिस्पांडर होती है. पुलिस की फर्स्ट भूमिका होती है कि वह अपने आप का ध्यान रखें, जिससे वह फील्ड में रहकर बेहतर ढंग से कार्य कर सके.
डीसीपी ने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही इन सभी बातों के बीच यदि किसी भी सिपाही या दारोगा को किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो वह तत्काल हमसे बात कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त