लखनऊः सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं और बच्चों की सहूलियत के लिए अब पूरे सप्ताह टीकाकरण होगा. इससे जो लोग टीकाकरण से छूट गए हैं, उनको समय से टीका लग सके. पहले सामुदायिक केंद्र में टीकाकरण सप्ताह में केवल दो दिन ही होते थे, जिससे महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. किसी कारणवश उस दिन न आ पाने से टीका नहीं लग पाता था. वहीं इससे काफी भीड़ भी रहती थी.
कोरोना काल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी. महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीके भी समय से नहीं लग पाए. बच्चों के टीके न लग पाने से बच्चों में गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसको रोकने के लिए सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक अंशुमन श्रीवास्तव ने एक नई पहल शुरू की है.
चिकित्सा अधीक्षक अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कोरोना काल के दौरान जो बच्चे और महिलाएं टीकाकरण से छूट गईं थी, उनकी सहूलियत के लिए अब सप्ताह में सातों दिन टीकाकरण किया जाएगा. इससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन हो सकेगा.
हमारे हॉस्पिटल में कोरोना जांच के साथ डेंगू की जांच भी की जा रही है. लोगों को डेंगू से बचाव का तरीका भी बताया जा रहा है.
अंशुमन श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक