ETV Bharat / state

भारी बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर बढ़ाई किसानों की मुसीबत - बांदा समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच और बांदा में शुक्रवार सुबह हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की तैयार फसलें बर्बाद हो गई है. इससे किसानों के सामने अन्न का संकट खड़ा हो गया.

यूपी में भारी बारिश और ओलावृष्टि
बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है.
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:36 PM IST

लखनऊ: पिछले लगभग 15 दिनों से रुक-रुक कर बारिश और कभी-कभी ओलावृष्टि हो रही है. इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह बांदा और बहराइच में एक बार फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.

बहराइच- इस समय फसल तैयार होने वाली थी, लेकिन ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अब किसानों के सामने अन्न का संकट खड़ा गया है. स्थानीय किसानों का कहना है कि रात से ही हो रही बारिश और ओले गिरने से हमारी सारी फसलें बर्बाद हो गई हैं. अब समझ में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें.

बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है.

बांदा- पिछले दिनों से बारिश और कई जगह पर हुई ओलावृष्टि से परेशान किसानों के सामने एक बार फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि ने संकट पैदा कर दिया है. बांदा में शुक्रवार सुबह कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई जगह ज्यादा ओलावृष्टि से किसानों की दलहन, तिलहन और गेहूं की फसलें चौपट हो गई है. इससे किसान परेशान हैं. वहीं ओलावृष्टि और बारिश को देखते हुए कृषि विभाग बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवा रहा है.

जानकारी देते किसान.

बारिश और ओलावृष्टि को लेकर उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हुई है. हम किसानों की नुकसान हुई फसलों का सर्वे करवा रहे हैं. किसानों के लिए एक सलाह यह है कि जिन किसानों की फसलें खेतों में कट गई है, उन्हें वे ढक दें और जिन किसानों की फसलें खेतों में अभी खड़ी है, वह मौसम साफ होने के बाद उनकी कटाई अवश्य कर लें.

ये भी पढ़ें- तेज बारिश और ओलावृष्टि में फसल नष्ट, किसान परेशान

लखनऊ: पिछले लगभग 15 दिनों से रुक-रुक कर बारिश और कभी-कभी ओलावृष्टि हो रही है. इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह बांदा और बहराइच में एक बार फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.

बहराइच- इस समय फसल तैयार होने वाली थी, लेकिन ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अब किसानों के सामने अन्न का संकट खड़ा गया है. स्थानीय किसानों का कहना है कि रात से ही हो रही बारिश और ओले गिरने से हमारी सारी फसलें बर्बाद हो गई हैं. अब समझ में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें.

बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है.

बांदा- पिछले दिनों से बारिश और कई जगह पर हुई ओलावृष्टि से परेशान किसानों के सामने एक बार फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि ने संकट पैदा कर दिया है. बांदा में शुक्रवार सुबह कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई जगह ज्यादा ओलावृष्टि से किसानों की दलहन, तिलहन और गेहूं की फसलें चौपट हो गई है. इससे किसान परेशान हैं. वहीं ओलावृष्टि और बारिश को देखते हुए कृषि विभाग बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवा रहा है.

जानकारी देते किसान.

बारिश और ओलावृष्टि को लेकर उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हुई है. हम किसानों की नुकसान हुई फसलों का सर्वे करवा रहे हैं. किसानों के लिए एक सलाह यह है कि जिन किसानों की फसलें खेतों में कट गई है, उन्हें वे ढक दें और जिन किसानों की फसलें खेतों में अभी खड़ी है, वह मौसम साफ होने के बाद उनकी कटाई अवश्य कर लें.

ये भी पढ़ें- तेज बारिश और ओलावृष्टि में फसल नष्ट, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.