ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर शोएब को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल - वाहन चोर गिरफ्तार

गुजरात का रहने वाला बदमाश मोहम्मद शोएब खान को लखनऊ की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शोएब घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया. लखनऊ से महंगी मोटरसाइकिल को चुराकर नेपाल में बेचने का काम शोएब करता था.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके के पक्का पुल के पास बदमाश व क्राइम ब्रांच की टीम में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोमती नदी किनारे बंधा रोड पर क्राइम ब्रांच ने बदमाश के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर गिरा दिया. इस बीच बदमाश जब तक भागता उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उसको धर दबोचा. बदमाश को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भेजने के साथ ही अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश के बारे में अपराध का ब्योरा खंगालने में जुट गई. पुलिस के मुताबिक बदमाश शोएब लखनऊ से महंगी गाड़ियों को चुराकर नेपाल में बेचता था और इसका एक बड़ा नेटवर्क भी होने का अंदेशा है. बहरहाल मामले की जांच चल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला मोहम्मद शोएब खान लखनऊ में ठाकुरगंज स्थित किराए का मकान लेकर एक बड़ा गिरोह चला रहा था. शोएब नाम का यह बदमाश लखनऊ में अलग-अलग इलाकों में रेकी कर बुलेट व स्पोर्ट्स बाइकों को निशाना बनाकर उन्हें लेकर रफूचक्कर हो जाया करता था. पुलिस चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद भी नहीं कर पाती थी. कहीं न कहीं उसका कारण कुछ इस तरह भी रहा है कि बदमाश गाड़ियों को चुराकर नेपाल ले जाते थे. जिसका खुलासा मुठभेड़ के बाद हुई पूछताछ में चला.

जानकारी देते जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी.

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

पकड़ा गया यह बदमाश चिनहट इलाके से एक नई बुलेट को चुराकर जा रहा था. इसी बीच पुलिस को उसके मुखबिर से जानकारी हुई कि एक बदमाश मोटरसाइकिल को चुराकर उस को ठिकाने लगाने की फिराक में है. लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने पक्के पुल के पास डेरा डाल लिया. इसी बीच एक बदमाश आता हुआ नजर आया. जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उस बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस पर फायरिंग होने के दौरान जब जवाबी फायरिंग की गई उसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके के पक्का पुल के पास बदमाश व क्राइम ब्रांच की टीम में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोमती नदी किनारे बंधा रोड पर क्राइम ब्रांच ने बदमाश के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर गिरा दिया. इस बीच बदमाश जब तक भागता उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उसको धर दबोचा. बदमाश को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भेजने के साथ ही अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश के बारे में अपराध का ब्योरा खंगालने में जुट गई. पुलिस के मुताबिक बदमाश शोएब लखनऊ से महंगी गाड़ियों को चुराकर नेपाल में बेचता था और इसका एक बड़ा नेटवर्क भी होने का अंदेशा है. बहरहाल मामले की जांच चल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला मोहम्मद शोएब खान लखनऊ में ठाकुरगंज स्थित किराए का मकान लेकर एक बड़ा गिरोह चला रहा था. शोएब नाम का यह बदमाश लखनऊ में अलग-अलग इलाकों में रेकी कर बुलेट व स्पोर्ट्स बाइकों को निशाना बनाकर उन्हें लेकर रफूचक्कर हो जाया करता था. पुलिस चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद भी नहीं कर पाती थी. कहीं न कहीं उसका कारण कुछ इस तरह भी रहा है कि बदमाश गाड़ियों को चुराकर नेपाल ले जाते थे. जिसका खुलासा मुठभेड़ के बाद हुई पूछताछ में चला.

जानकारी देते जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी.

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

पकड़ा गया यह बदमाश चिनहट इलाके से एक नई बुलेट को चुराकर जा रहा था. इसी बीच पुलिस को उसके मुखबिर से जानकारी हुई कि एक बदमाश मोटरसाइकिल को चुराकर उस को ठिकाने लगाने की फिराक में है. लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने पक्के पुल के पास डेरा डाल लिया. इसी बीच एक बदमाश आता हुआ नजर आया. जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उस बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस पर फायरिंग होने के दौरान जब जवाबी फायरिंग की गई उसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, गिरफ्तार

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.