ETV Bharat / state

Crime News : एसयूवी सवार बदमाशों ने लूटा था अंडों से लदा ट्रक, पांच लोगों ने रची थी साजिश

राजधानी के इटौंजा में बीती 19 जून की रात को घटना हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल व एसयूवी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 9:55 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अंडा लूट कांड की चर्चा चारों तरफ हो रही है. गुरुवार को राजधानी पुलिस ने अंडा लूट की घटना करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से लूटे गए अंडों की बिक्री से कमाए गए एक लाख 80 हजार 200 रुपये, एक एसयूवी, बोलेरो व एक ट्रक बरामद किया गया है. लखनऊ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है. बता दें बीती 19 जून की रात इटौंजा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.

फिल्मी स्टाइल में की थी लूट : पुलिस के अनुसार, पिछले महीने पांचों आरोपियों ने मिलकर पंजाब से लखनऊ में एंट्री कर रहे अंडों से लदे हुए एक ट्रक को निशाना बनाया था. इस दौरान एसयूवी गाड़ी में सवार होकर आरोपियों ने ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को गाड़ी में बिठाकर तीन घंटे तक इधर से उधर टहलाया. इस दौरान पंजाब से आए ट्रक में लदे हुए अंडे को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया गया, जिसे अलग-अलग स्थान पर ले जाकर बिक्री की गई. इस घटना को आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया.

पांच लोगों ने रची थी साजिश
पांच लोगों ने रची थी साजिश

पांच लोगों ने मिलकर रची साजिश : पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 'अंडा लूट की घटना को करने के लिए पांच लोगों ने मिलकर साजिश रची. इस घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद फराज है, जिसने पैसों का लालच देकर अजमत अली, मुमताज, सुफियान व इश्तियाक को इस काम के लिए तैयार किया, जिसके बाद पांच लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.'

डीसीपी ने दी जानकारी : डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई, जिसके चलते पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इनके पास से फोन, एसयूवी गाड़ी, ट्रक व रुपये बरामद किए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार, कोर्ट में दाखिल की याचिका

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अंडा लूट कांड की चर्चा चारों तरफ हो रही है. गुरुवार को राजधानी पुलिस ने अंडा लूट की घटना करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से लूटे गए अंडों की बिक्री से कमाए गए एक लाख 80 हजार 200 रुपये, एक एसयूवी, बोलेरो व एक ट्रक बरामद किया गया है. लखनऊ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है. बता दें बीती 19 जून की रात इटौंजा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.

फिल्मी स्टाइल में की थी लूट : पुलिस के अनुसार, पिछले महीने पांचों आरोपियों ने मिलकर पंजाब से लखनऊ में एंट्री कर रहे अंडों से लदे हुए एक ट्रक को निशाना बनाया था. इस दौरान एसयूवी गाड़ी में सवार होकर आरोपियों ने ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को गाड़ी में बिठाकर तीन घंटे तक इधर से उधर टहलाया. इस दौरान पंजाब से आए ट्रक में लदे हुए अंडे को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया गया, जिसे अलग-अलग स्थान पर ले जाकर बिक्री की गई. इस घटना को आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया.

पांच लोगों ने रची थी साजिश
पांच लोगों ने रची थी साजिश

पांच लोगों ने मिलकर रची साजिश : पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 'अंडा लूट की घटना को करने के लिए पांच लोगों ने मिलकर साजिश रची. इस घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद फराज है, जिसने पैसों का लालच देकर अजमत अली, मुमताज, सुफियान व इश्तियाक को इस काम के लिए तैयार किया, जिसके बाद पांच लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.'

डीसीपी ने दी जानकारी : डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई, जिसके चलते पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इनके पास से फोन, एसयूवी गाड़ी, ट्रक व रुपये बरामद किए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार, कोर्ट में दाखिल की याचिका
Last Updated : Jul 14, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.