संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल की छत से गिरकर छात्र की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - मेडिकल छात्र की छत से गिरकर मौत
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज एरा मेडिकल कॉलेज मेडिकल छात्र की हॉस्टल की छत से गिरकर मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 10:14 PM IST
लखनऊ : थाना ठाकुरगंज एरा मेडिकल कॉलेज के छात्र की गुरुवार को कॉलेज की छत से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में छात्र के मानसिक रूप से परेशान होने की वजह सामने आई है. परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है.
पुलिस के मुताबिक आर्यन सिंह हरदोई जिले का रहने वाला था. आर्यन लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. कॉलेज के परिसर में ही बने छात्रावास में रहता था. दोपहर बाद वह अपने छात्रावास में टहल रहा था और अचानक छत से नीचे गिर गया. छात्र के इस तरह गिरने से मौत के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के परिजनों को जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक सूचना पर पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिवार की सदस्यों की ओर से किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. छात्र के हॉस्टल के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मामले की जांच पड़ताल जारी है पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : रात में चारपाई पर सोया बुजुर्ग सुबह मृत मिला, परिजन बोले- की गई है हत्या