लखनऊ: यूपी में 18 से 44 वर्ष तक के वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार किया जाएगा. सरकार ने 5 और मंडल मुख्यालय पर सोमवार से युवाओं के वैक्सीनेशन का फैसला किया है. इसका पंजीकरण रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं सीएम ने वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जल्द पारदर्शी तरीके से फाइनल करने का निर्देश दिया है.
राज्य में जनवरी में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही पांचवें चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इनकी तादाद करीब नौ करोड़ है. सरकार अभी 18 जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित सांसद आजम खान की हालत में सुधार
इतने लोगों को लगी वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक मिर्जापुर, गोंडा, बांदा, आजमगढ़, बस्ती में सोमवार से मंडल मुख्यालय पर टीकाकरण शुरू होगा. ऐसे में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोविड वैक्सीन टीका लगाने का अभियान अब 23 जनपदों में हो जाएगा. अब तक कुल 1,44,36,862 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में अब तक 3,15,532 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.