लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल पाएं, इसलिए अब केजीएमयू लिंब सेंटर में कोविड-19 अस्पताल बनाया जाएगा. इसको लेकर बीते दिनों केजीएमयू में प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद कर्मचारियों का विरोध भी केजीएमयू प्रशासन को झेलना पड़ा था. अब केजीएमयू के लिंब सेंटर में कोविड-19 अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है.
इस मामले में केजीएमयू प्रशासन ने तय किया है कि कोविड-19 अस्पताल लिंब सेंटर में ही बनेगा. इस संबंध में कुलपति ने 14 सदस्यीय कमेटी गठित की है. वहीं लिंब सेंटर में पांच विभागों का संचालन हो रहा है. 75 एमडी, डीएम की पढ़ाई होती है. इस प्रक्रिया से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी. दिव्यांगजनों को भी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है, लेकिन अब इस नए प्रस्ताव के बाद कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है.
कोविड-19 अस्पताल बनाने के संबंध में डॉ. जीपी सिंह की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. उम्मीद है आने वाले दिनों में कोविड-19 के मरीजों को बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ-साथ लिंब सेंटर में पढ़ने वाले छात्र और कर्मचारियों के बीच में बेहतर संतुलन स्थापित करते हुए केजीएमयू प्रशासन दोनों ही वर्गों को आश्वस्त करने में कामयाब होगा.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: केयर डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही, मरीज को दिया गलत रिपोर्ट