ETV Bharat / state

अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव को किया तलब

हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता को अदालत के आदेश की अवमानना के मामले में दोषी पाया है. दोषी पाने पर न्यायालय ने उन्हें मंगलवार को कोर्ट के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया है. दरअसल मामला सहायक समीक्षा अधिकारियों के वरिष्ठता सूची से जुड़ा हुआ है.

लखनऊ हाईकोर्ट
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:15 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग महेश कुमार गुप्ता को अदालत के आदेश की अवमानना के मामले में दोषी पाया है. न्यायालय ने उन्हें सुनवाई के लिए मंगलवार को तलब किया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकल सदस्यीय पीठ ने डॉ. किशोर टंडन और आठ अन्य की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. मामला सहायक समीक्षा अधिकारियों के वरिष्ठता सूची से जुड़ा हुआ है. न्यायालय ने सहायक समीक्षा अधिकारियों के संबंध में 8 सितंबर 2015 की वरिष्ठता सूची को खारिज करते हुए 6 महीने में नई सूची बनाने का आदेश दिया था. इसके बावजूद न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी उक्त सूची के तीन अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी गई.

10 जुलाई 2018 को न्यायालय ने इसे अदालत के आदेश की जानबूझ कर की गई अवमानना मानते हुए महेश कुमार गुप्ता को तलब किया. इस बीच महेश गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करते हुए दो माह में आदेश के अनुपालन की बात कहते हुए हाईकोर्ट के 10 जुलाई 2018 के आदेश पर शीर्ष अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया. इस बीच वरिष्ठता सूची को खारिज करने वाले आदेश को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील के माध्यम से चुनौती दे दी गई.

उधर सर्वोच्च न्यायालय ने विशेष अपील को दृष्टिगत रखते हुए महेश कुमार गुप्ता के विशेष अनुमति याचिका को निस्तारित कर दिया. हालांकि, दो सदस्यीय खंडपीठ ने महेश कुमार गुप्ता के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. सोमवार को अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान महेश कुमार गुप्ता के अधिवक्ता की ओर से अनुरोध किया गया कि दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील की सुनवाई पूरी होने तक अवमानना पर सुनवाई रोक दी जाए.

जिस पर न्यायालय ने उनके अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के वरिष्ठता निर्धारण में एक विवाचक की भूमिका निभाती है. उसका कार्य तमाम कर्मचारियों के वरिष्ठता को तय करना है. उसे पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए. वहीं न्यायालय का कहना है कि अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने जानबूझ कर कुछ कर्मचारियों के साथ वर्तमान मामले में भेदभाव किया और अदालत के आदेश की अवमानना की. न्यायालय ने उक्त टिप्पणियों के साथ महेश कुमार गुप्ता को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया है.

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग महेश कुमार गुप्ता को अदालत के आदेश की अवमानना के मामले में दोषी पाया है. न्यायालय ने उन्हें सुनवाई के लिए मंगलवार को तलब किया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकल सदस्यीय पीठ ने डॉ. किशोर टंडन और आठ अन्य की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. मामला सहायक समीक्षा अधिकारियों के वरिष्ठता सूची से जुड़ा हुआ है. न्यायालय ने सहायक समीक्षा अधिकारियों के संबंध में 8 सितंबर 2015 की वरिष्ठता सूची को खारिज करते हुए 6 महीने में नई सूची बनाने का आदेश दिया था. इसके बावजूद न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी उक्त सूची के तीन अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी गई.

10 जुलाई 2018 को न्यायालय ने इसे अदालत के आदेश की जानबूझ कर की गई अवमानना मानते हुए महेश कुमार गुप्ता को तलब किया. इस बीच महेश गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करते हुए दो माह में आदेश के अनुपालन की बात कहते हुए हाईकोर्ट के 10 जुलाई 2018 के आदेश पर शीर्ष अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया. इस बीच वरिष्ठता सूची को खारिज करने वाले आदेश को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील के माध्यम से चुनौती दे दी गई.

उधर सर्वोच्च न्यायालय ने विशेष अपील को दृष्टिगत रखते हुए महेश कुमार गुप्ता के विशेष अनुमति याचिका को निस्तारित कर दिया. हालांकि, दो सदस्यीय खंडपीठ ने महेश कुमार गुप्ता के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. सोमवार को अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान महेश कुमार गुप्ता के अधिवक्ता की ओर से अनुरोध किया गया कि दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील की सुनवाई पूरी होने तक अवमानना पर सुनवाई रोक दी जाए.

जिस पर न्यायालय ने उनके अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के वरिष्ठता निर्धारण में एक विवाचक की भूमिका निभाती है. उसका कार्य तमाम कर्मचारियों के वरिष्ठता को तय करना है. उसे पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए. वहीं न्यायालय का कहना है कि अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने जानबूझ कर कुछ कर्मचारियों के साथ वर्तमान मामले में भेदभाव किया और अदालत के आदेश की अवमानना की. न्यायालय ने उक्त टिप्पणियों के साथ महेश कुमार गुप्ता को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया है.


अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता अवमानना के दोषी: हाईकोर्ट
सजा पर सुनवाई के लिए आज होना होगा हाजिर
विधि संवाददाता
लखनऊ
। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग महेश कुमार गुप्ता को अदालत के आदेश की अवमानना के एक मामले में दोषी पाया है। न्यायालय ने उन्हें सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए, मंगलवार को तलब किया है।
     यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकल सदस्यीय पीठ ने डॉ. किशोर टंडन व आठ अन्य की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए, पारित किया। मामला सहायक समीक्षा अधिकारियों के वरिष्ठता सूची से जुड़ा हुआ है। पूर्व में न्यायालय ने सहायक समीक्षा अधिकारियों के सम्बंध में जारी 8 सितम्बर 2015 की वरिष्ठता सूची को खारिज करते हुए, छह माह में नई सूची बनाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी उक्त सूची के तीन अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी गई। 10 जुलाई 2018 को न्यायालय ने इसे अदालत के आदेश की जानबूझ कर की गई अवमानना मानते हुए, महेश कुमार गुप्ता को तलब किया। लेकिन इस बीच महेश कुमार गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करते हुए, दो माह में आदेश के अनुपालन की बात कहते हुए, हाईकोर्ट के 10 जुलाई 2018 के आदेश पर शीर्ष अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया। इस बीच वरिष्ठता सूची को खारिज करने वाले आदेश को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील के माध्यम से चुनौती दे दी गई। उधर सर्वोच्च न्यायालय ने विशेष अपील को दृष्टिगत रखते हुए, महेश कुमार गुप्ता के विशेष अनुमति याचिका को निस्तारित कर दिया।
    हालांकि दो सदस्यीय खंडपीठ ने महेश कुमार गुप्ता के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। सोमवार को अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान महेश कुमार गुप्ता के अधिवक्ता की ओर से अनुरोध किया गया कि दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील की सुनवाई पूरी होने तक, अवमानना पर सुनवाई रोक दी जाए। न्यायालय ने उनके अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के वरिष्ठता निर्धारन में एक विवाचक की भूमिका निभाती है, उसका कार्य तमाम कर्मचारियों के वरिष्ठता को तय करना है। उसे पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए। यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दो महीने में आदेश के अनुपालन का आश्वासन देने के बावजूद, अनुपालन नहीं किया गया।
   न्यायालय ने कहा कि इन बातों को दृष्टिगत रखते हुए, हम पाते हैं कि उक्त अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने जानबूझ कर कुछ कर्मचारियों के साथ वर्तमान मामले में भेदभाव किया व इस अदालत के आदेश की अवमानना की। न्यायालय ने उक्त टिप्पणियों के साथ महेश कुमार गुप्ता को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है।       

--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.