लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई प्रदेश के 73 जिलों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश की स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों (मेन काउन्सिलिंग, पूल काउन्सिलिंग एवं सीधे प्रवेश) में होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए स्टूडेंट्स एलयू की वेबसाइट देख सकते हैं.
ऐसे होंगे सीधे प्रवेश
बता दें कि मेन काउंसलिंग और पूल काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों पर सम्बन्धित कॉलेज 25 से 28 दिसंबर के बीच सीधे प्रवेश करेंगे. इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी.
अल्पसंख्यक संस्थानों में नहीं होगी ईडब्ल्यूएस की सुविधा
अमित बाजपेई ने बताया कि ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी. लेकिन अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं होगी. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के समय अपने समस्त वांछित प्रमाण एवं निर्धारित शुल्क की तैयारी रखनी होगी.