ETV Bharat / state

लखनऊः मोबाइल ऐप से हाजियों को मिलेगी सारी जानकारी

हज यात्रियों को हज के दौैरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है. इस ऐप से हज यात्री हज से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक में पा सकेंगे.

काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने लांच किया मोबाइल एप
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:36 AM IST

लखनऊः इस बार लगभग 2 लाख लोग हज करने जा रहे हैं. हाजियों की बेहतर सहूलियत के लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम नाम के इस ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप से हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से जान सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से सभी हज यात्रियों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया.

काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने लांच किया मोबाइल ऐप.

क्या है इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम ऐप

  • इस ऐप के माध्यम से हज से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मुहैया हो जायेगी.
  • इस मोबाइल ऐप से हज यात्री के पास अपना एक गाइड हो जायेगा.
  • फ्लाइट से लेकर होटल में रहने, हज की वीडियो और ऑडियो तक की जानकारी उपलब्ध है.
  • हज यात्री की सभी जानकारी इस ऐप में रहेगी. जैसे उसका पासपोर्ट नम्बर और बीजा की जानकारी.
  • इस ऐप में सभी इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध हैं.

इस ऐप द्वारा हज यात्री के पास पर्सनल गाइड हो जायेगा. साथ में इस ऐप से हज यात्री अपना पासपोर्ट नम्बर, बीजा डिटेल और किस होटल के किस कमरे में रहना है पता लगा सकता है. इमरजेंसी के समय किस नम्बर पर कॉल करना है यह भी इस ऐप में दिय गया है. सभी हज यात्री इस ऐप को ज़रूर डाउनलोड करें. हज से जुड़ी हाजी को सभी जानकारी आसानी से मिल सके. जानकारी के अभाव में किसी को हज के दौरान कोई असुविधा न होने पाएं.

राहुल गुप्ता, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति

लखनऊः इस बार लगभग 2 लाख लोग हज करने जा रहे हैं. हाजियों की बेहतर सहूलियत के लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम नाम के इस ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप से हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से जान सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से सभी हज यात्रियों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया.

काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने लांच किया मोबाइल ऐप.

क्या है इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम ऐप

  • इस ऐप के माध्यम से हज से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मुहैया हो जायेगी.
  • इस मोबाइल ऐप से हज यात्री के पास अपना एक गाइड हो जायेगा.
  • फ्लाइट से लेकर होटल में रहने, हज की वीडियो और ऑडियो तक की जानकारी उपलब्ध है.
  • हज यात्री की सभी जानकारी इस ऐप में रहेगी. जैसे उसका पासपोर्ट नम्बर और बीजा की जानकारी.
  • इस ऐप में सभी इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध हैं.

इस ऐप द्वारा हज यात्री के पास पर्सनल गाइड हो जायेगा. साथ में इस ऐप से हज यात्री अपना पासपोर्ट नम्बर, बीजा डिटेल और किस होटल के किस कमरे में रहना है पता लगा सकता है. इमरजेंसी के समय किस नम्बर पर कॉल करना है यह भी इस ऐप में दिय गया है. सभी हज यात्री इस ऐप को ज़रूर डाउनलोड करें. हज से जुड़ी हाजी को सभी जानकारी आसानी से मिल सके. जानकारी के अभाव में किसी को हज के दौरान कोई असुविधा न होने पाएं.

राहुल गुप्ता, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति

Intro:भारत से जाने वाले हज यात्रियों की बेहतर सहूलियत के लिए इस साल काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है। इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम नाम के इस ऐप को भारत से हज के सफर पर जाने वाले हज यात्री अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से जाकर आसानी से डाउनलोड करके हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से जान सकते है।


Body:हज के पाक और मुक़्क़दस सफर और हज के दौरान किसी हाजी किसी भी तरह की दुश्वारियों का सामना न करना पड़े इसके लिये इस एप का निर्माण किया गया है और इसके जरिये से देश भर के हज यात्री अपने पासपोर्ट, वीज़ा सम्बंधित जानकारी के साथ सऊदी अरब में उनकी रिहायश से जुड़ी सभी जानकारियां इस एप के ज़रिए से एक क्लिक पर आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी इसके साथ ही हज से जुड़े सभी अरकान किस तरह अदा किए जाए और इमरजेंसी पड़ने पर किन नम्बरों पर सम्पर्क किया जाए इसकी भी जानकारी इस एप के माध्यम से हाजी को दी जायेगी उत्तरप्रदेश राज्य हज समिति के सचिव राहुल गुप्ता ने इस इस ऐप को हाजियो के लिये काफी मददगार बताते हुए सभी हज यात्रियों से अपील की है कि वह इस एप को ज़रूर डाउनलोड करें ताकि हज से जुड़ी हर हाजी को जानकारी आसानी से मिल सके और जानकारी के अभाव में किसी को हज के दौरान कोई असुविधा न होने पाएं।

बाइट1- राहुल गुप्ता, सचिव, हज समिति
बाइट2- मोहम्मद उमर, हाजी
बाइट3- मोहम्मद इकराम, हाजी


Conclusion:काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा बनाए गए इस ऐप को हर हज यात्री को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से डाउनलोड करने की अपील की गई है तो दूसरी तरफ हज पर जाने वाले हज यात्रियों ने भी इस ऐप को काफी हज यात्रा के लिये काफी कारगर बताया है हज यात्रियों का कहना है के सोशल मीडिया के इस दौर में इस तरीके का ऐप बेहतरीन कदम है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से मुहैया हो पायेगी। गौरतलब है कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार तकरीबन दो लाख हज यात्री हज के पाक और मुकद्दस सफर पर भारत से हज के सफर पर रवाना हो रहे है जिसमे से सबसे ज़्यादा हज यात्री देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से हज के सफर पर जाएंगे भारत से जाने वाले हज यात्रियों की इतनी बड़ी तादाद में मक्का और मदीना में हज के दौरान किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए बराबर भारत सरकार पूरी कोशिश जारी किये हुए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.