लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने शुक्रवार को आईएससी और आईसीएसई के परीक्षा परिणाम जारी किए. इस वर्ष घोषित परिणाम में भी राजधानी लखनऊ के स्कूलों के छात्रों का पिछले सालों की तरह ही अच्छा परिणाम देखने को मिला है. मेधावी विद्यार्थियों का सपना भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल कर भारत का दबदबा कायम करने का है.
वहीं आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली सीएमएस गोमती नगर की छात्रा नंदिनी सपरा ने बताया कि उनके पिता रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी और मां शिक्षिका हैं. पढ़ाई को लेकर परिवार से उन्हें पूरा सहयोग मिला. परीक्षा परिणाम उनकी अपेक्षा से भी अच्छे हैं. भविष्य में उनका सपना डॉक्टर बनना है. उन्होंने बताया कि जब वह रांची कक्षा दो में पढ़ती थीं तब से उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना पाला है. कोविड-19 के दौरान जिस तरह पूरे देश और दुनिया में चिकित्सकों को सम्मान मिला है, उसने उनके चिकित्सक बनने के सपने को और मजबूत आधार दिया है.