ETV Bharat / state

Railway News : आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन की मियाद पूरी, दो माह बाद भी काम अधूरा - आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन

आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन को समय से शुरू करने के दावे हवा-हवाई (Railway News) साबित हो रहे हैं. इसको शुरू करने के लिये दो माह से ज्यादा का समय 15 मार्च को पूरा हो जायेगा, लेकिन काम अभी भी अधूरा पड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया था कि 15 जनवरी को हरहाल में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन दो माह से ज्यादा का समय 15 मार्च को पूरा हो जाएगा, लेकिन अब तक आलमनगर रेलवे स्टेशन का काम अधूरा ही पड़ा है. पहले ही रेलवे स्टेशन के निर्माण में काफी देरी हो चुकी है. देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने जब पिछले साल नवंबर माह में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो 15 जनवरी तक रेलवे स्टेशन को पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी भी इस सेटेलाइट रेलवे स्टेशन की शुरूआत नहीं हो पाई है.



देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पिछले साल 16 नवंबर को आलमनगर रेलवे स्टेशन के अब तक हुए कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उत्तर रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने पूरे स्टेशन और कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक रेलवे स्टेशन का काम पूरा कराकर इसे शुरू कर दें, जिससे कि यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिले. अब रक्षा मंत्री के दिए गए समय से लगभग दो माह ज्यादा होने को है फिर भी अब तक रेलवे स्टेशन तक काम पूरा नहीं हो पाया है. रेलवे के अधिकारी अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि कबसे आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होकर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो जाएगा.


कम होगा चारबाग स्टेशन का भार : आने वाले दिनों में आलमनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन का लोड शेयर करेगा. ट्रेन की पटरियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से तमाम ट्रेनें यहीं से संचालित होने लगेंगी. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि आलमनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम जब पूरा होगा तो यात्रियों को तमाम सहूलियतें मिलेंगी. पावर केबिन के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं : आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की बेहतर सुविधा, बेहतर टॉयलेट्स, डॉरमेट्री, एसी वेटिंग हॉल, फुटओवर ब्रिज के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के दफ्तर भी तैयार हो रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों के बैठने और काम करने के लिए दफ्तर तैयार किया गया है.


क्या कहते हैं डीआरएम : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि 'उत्तर रेलवे के आलमनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बढ़ाए गए हैं, पटरियां भी बढ़ाई जा रही हैं. इससे इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जा सकेगा. ट्रांसपोर्ट नगर और उतरेठिया स्टेशनों के तैयार होने के बाद चारबाग स्टेशन की कई ट्रेनों को इन स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को बेवजह चारबाग तक आने की जरूरत ही नहीं होगी. इससे जनता को राहत मिलेगी. स्टेशन का काम पूरा होने के बाद जल्द ही आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन के रूप में जाना जाएगा. यहां पर यात्रियों को सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : होली में इमरजेंसी के लिए सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

लखनऊ : उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया था कि 15 जनवरी को हरहाल में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन दो माह से ज्यादा का समय 15 मार्च को पूरा हो जाएगा, लेकिन अब तक आलमनगर रेलवे स्टेशन का काम अधूरा ही पड़ा है. पहले ही रेलवे स्टेशन के निर्माण में काफी देरी हो चुकी है. देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने जब पिछले साल नवंबर माह में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो 15 जनवरी तक रेलवे स्टेशन को पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी भी इस सेटेलाइट रेलवे स्टेशन की शुरूआत नहीं हो पाई है.



देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पिछले साल 16 नवंबर को आलमनगर रेलवे स्टेशन के अब तक हुए कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उत्तर रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने पूरे स्टेशन और कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक रेलवे स्टेशन का काम पूरा कराकर इसे शुरू कर दें, जिससे कि यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिले. अब रक्षा मंत्री के दिए गए समय से लगभग दो माह ज्यादा होने को है फिर भी अब तक रेलवे स्टेशन तक काम पूरा नहीं हो पाया है. रेलवे के अधिकारी अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि कबसे आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होकर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो जाएगा.


कम होगा चारबाग स्टेशन का भार : आने वाले दिनों में आलमनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन का लोड शेयर करेगा. ट्रेन की पटरियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से तमाम ट्रेनें यहीं से संचालित होने लगेंगी. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि आलमनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम जब पूरा होगा तो यात्रियों को तमाम सहूलियतें मिलेंगी. पावर केबिन के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं : आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की बेहतर सुविधा, बेहतर टॉयलेट्स, डॉरमेट्री, एसी वेटिंग हॉल, फुटओवर ब्रिज के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के दफ्तर भी तैयार हो रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों के बैठने और काम करने के लिए दफ्तर तैयार किया गया है.


क्या कहते हैं डीआरएम : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि 'उत्तर रेलवे के आलमनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बढ़ाए गए हैं, पटरियां भी बढ़ाई जा रही हैं. इससे इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जा सकेगा. ट्रांसपोर्ट नगर और उतरेठिया स्टेशनों के तैयार होने के बाद चारबाग स्टेशन की कई ट्रेनों को इन स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को बेवजह चारबाग तक आने की जरूरत ही नहीं होगी. इससे जनता को राहत मिलेगी. स्टेशन का काम पूरा होने के बाद जल्द ही आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन के रूप में जाना जाएगा. यहां पर यात्रियों को सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : होली में इमरजेंसी के लिए सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.