लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रदेश महामंत्री हनुमान त्रिपाठी और लखनऊ कैण्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह (डी.पी.) के नेतृत्व में जीपीओ प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. यह धरना प्रदर्शन प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया पर हो रहे हमले, पुलिस द्वारा की जा रही बर्बरता के विरोध में किया गया.
- उत्तर प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
- पुलिस इस प्रकार बेलगाम हो गयी है कि वाहन चेकिंग के नाम पर बर्बरता कर रही है.
- कभी पेट्रोल के दामों में तो कभी बिजली के दामों में इजाफा कर जनता को परेशान किया जा रहा है.
- पत्रकारों को खबर लिखने पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
- पत्रकारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं.
- महिलाएं घर से बाहर निकलने में घबरा रही हैं.
- समाज में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया है.
- कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करेगी और जनता को न्याय दिलाएगी.
इसे भी पढ़ें- बरेली: पीएम मोदी की इस मुहिम का इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर दिख रहा असर
इस सरकार को आवाम ने बहुमत दिया है, लेकिन इस बहुमत का यह सरकार भरपूर दुरुपयोग कर रही है. जनता से जबरन वसूली की जा रही है. कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह जनता की अदालत है और 2022 में यही जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
-शैलेंद्र तिवारी, प्रदेश सचिव, कांग्रेस