लखनऊ: कांग्रेस का प्रदेश व्यापी किसान जन जागरण अभियान सोमवार से जोर पकड़ेगा. अगले सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से बातचीत कर मांग पत्र तैयार करेंगे और किसानों के हस्ताक्षर भी करवाएंगे.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 6 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजधानी लखनऊ से किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत की है, जो जमीनी धरातल पर 10 फरवरी से उतरने जा रहा है. उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तर पर जिम्मेदार बनाए गए कार्यकर्ता हर रोज कम से कम 10 किसानों से मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत कर किसान मांग पत्र तैयार करेंगे. मांग पत्र पर किसानों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे. इस तरह प्रत्येक विकासखंड क्षेत्र में हर रोज 300 किसानों से संपर्क स्थापित किया जाएगा.
अगले 7 दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 2100 किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जाएगी और इसी आधार पर तैयार मांग पत्र को तहसील दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा जाएगा. प्रथम चरण के अभियान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय सांसद और विधायक के पास जाकर किसानों की बदहाली की जानकारी देंगे.
हमारे 30-30 कार्यकर्ता हर ब्लाक में 10-10 किसानों से संवाद करेंगे. यानि प्रति ब्लाक में प्रतिदन 300 किसानों से संवाद स्थापित किया जाएगा, उनकी समस्याओं को अंकित किया जाएगा. फॉर्म में भरा जाएगा. इस प्रकार पूरे यूपी में 17 तारीख तक ये फॉर्म भरने का काम किया जाएगा. उसके बाद हम ब्लाक मुख्यालय में नुक्कड़ सभा करेंगे और जनता को बताएंगे कि यह समस्याएं आपके ब्लाक में उठाई गई हैं.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस