लखनऊ: अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट को 31 अगस्त तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का यूपी कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने कहा कि इस मामले को कई दशक हो गए हैं अब इसका निपटारा हो ही जाना चाहिए. 31 अगस्त को सुनवाई में इसका फैसला हो जाए तो बेहतर ही रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी कांग्रेस ने किया स्वागत
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को आदेश दिया है कि हर हाल में 31 अगस्त तक अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले पर निर्णय हो जाए, यह स्वागत योग्य है. भाजपा के कुछ नेता जो इतिहास में दर्ज हैं, उन्होंने संप्रदाय विरोधी और देश विरोधी कुछ ऐसे वक्तव्य दिए थे जिसके बाद यह मामला अब तक चल रहा है. अब इस पर 31 अगस्त को फैसला हो जाए और मुझे उम्मीद है कि सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करती है.
कुछ बड़े नाम
विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में राजनीति के कुछ हाईप्रोफाइल नाम आरोपी हैं जिनमें मुख्य रूप से लालकृष्ण आडवाणी, गिरिराज किशोर, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा शामिल हैं.