लखनऊ: 25000 होमगार्डों को ड्यूटी से हटाए जाने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25000 होमगार्डों को बेरोजगार नहीं किया है बल्कि सवा लाख लोगों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या में बड़े पैमाने पर दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन जब सरकार एक तरफ अयोध्या में दिए जलाकर खुशी मनाएगी तो वहीं दूसरी तरफ 25000 होमगार्ड परिवारों के घर में दिवाली की काली रात मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला हर गरीब परिवार पर भारी पड़ेगा और उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को इसका करारा जवाब जरूर देगी.