लखनऊ: हैदराबाद में दुष्कर्म आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसी पर अपनी प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने कहा कि देश के लोग महिला सम्मान के लिए उठ खड़े हुए हैं. ऐसे में कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होनी जरूरी है. कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आखिर कब तक दुष्कर्म के आरोपियों को बचाती रहेगी.
सरकार दे रही है अपराधियों काे संरक्षण
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में भी पुलिस और सरकार ने आंखें बंद कर रखी थीं. उन्नाव में जिस तरह दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. वह सब बताता है कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश की सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. यही वजह है कि कोई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अपराध करने से घबरा नहीं रहा है. योगी सरकार से सवाल है कि वह आखिर महिलाओं के रक्षा और सम्मान के लिए कब कानून का पालन कराएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मेयर की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक, पुनरीक्षित बजट में 59 करोड़ की बढ़ोतरी