ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अभी तक नहीं नियुक्त किए प्रभारी

प्रदेश में जिन 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. उन सीटों में से आधा दर्जन सीटों पर तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए थे, लेकिन अभी भी 6 सीटों पर तैनाती होना बाकी है.

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 4:10 PM IST

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अभी तक नहीं नियुक्त किए प्रभारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिन 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए हैं, वहां पर कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन बाकी बची छह सीटों पर कांग्रेस अभी भी कोई रणनीति नहीं बना पाई है. दरअसल, जब प्रियंका गांधी सिर्फ यूपी प्रभारी थीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब प्रियंका के हिस्से में सात सीटें आई थीं, जिनमें से छह पर पदाधिकारियों की तैनाती हो गई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी सीट पर पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी.वहीं अब जब प्रियंका गांधी समूचे यूपी की प्रभारी बन गई हैं तो शेष विधानसभा सीटों पर भी जल्द प्रभारियों की तैनाती हो सकती है.

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अभी तक नहीं नियुक्त किए प्रभारी

कौन-कौन बना प्रभारी और समन्वयक

  • अब तक जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात किए गए हैं, उनमें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा को तैनात किया गया है.
  • वहीं मानिकपुर विधानसभा सीट से प्रभारी ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी को बनाया गया है.
  • हमीरपुर सीट के सत्यवीर चौधरी प्रभारी और विश्व विजय सिंह समन्वयक नियुक्त किए गए थे.
  • बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से मोहनलालगंज से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे आरके चौधरी को प्रभारी और राजेश सिंह को समन्वयक बनाया गया था.
  • प्रतापगढ़ सीट से अजय राय प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद नियुक्त किए जा चुके हैं.
  • जलालपुर सीट से राकेश पासवान को समन्वयक नियुक्त किया गया था.
  • जलालपुर से प्रभारी के तौर पर भालचंद्र यादव को तैनात किया गया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त भालचंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव-

गंगोह शामली
टूंडला (सु.) फिरोजाबाद
गोविंद नगर कानपुर
लखनऊ कैंट लखनऊ
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़
मानिकपुर चित्रकूट
रामपुर रामपुर
जैदपुर (सु.) बाराबंकी
बलहा (सु.) बहराइच
इगलास (सु.) अलीगढ़
जलालपुर अंबेडकर नगर
हमीरपुर हमीरपुर

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक नियुक्त कर दिए थे. तत्कालीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्ति नहीं की थी. अब क्योंकि प्रियंका गांधी पूरे यूपी का प्रभार संभाल रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि दो-तीन दिन के अंदर सभी सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए जाएंगे. जलालपुर सीट के प्रभारी भालचंद्र यादव थे. जिन्हें हाल ही में पार्टी ने निकाल दिया है, ऐसे में इस सीट पर भी प्रभारी नियुक्त किया जाएगा.
-बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिन 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए हैं, वहां पर कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन बाकी बची छह सीटों पर कांग्रेस अभी भी कोई रणनीति नहीं बना पाई है. दरअसल, जब प्रियंका गांधी सिर्फ यूपी प्रभारी थीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब प्रियंका के हिस्से में सात सीटें आई थीं, जिनमें से छह पर पदाधिकारियों की तैनाती हो गई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी सीट पर पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी.वहीं अब जब प्रियंका गांधी समूचे यूपी की प्रभारी बन गई हैं तो शेष विधानसभा सीटों पर भी जल्द प्रभारियों की तैनाती हो सकती है.

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अभी तक नहीं नियुक्त किए प्रभारी

कौन-कौन बना प्रभारी और समन्वयक

  • अब तक जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात किए गए हैं, उनमें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा को तैनात किया गया है.
  • वहीं मानिकपुर विधानसभा सीट से प्रभारी ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी को बनाया गया है.
  • हमीरपुर सीट के सत्यवीर चौधरी प्रभारी और विश्व विजय सिंह समन्वयक नियुक्त किए गए थे.
  • बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से मोहनलालगंज से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे आरके चौधरी को प्रभारी और राजेश सिंह को समन्वयक बनाया गया था.
  • प्रतापगढ़ सीट से अजय राय प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद नियुक्त किए जा चुके हैं.
  • जलालपुर सीट से राकेश पासवान को समन्वयक नियुक्त किया गया था.
  • जलालपुर से प्रभारी के तौर पर भालचंद्र यादव को तैनात किया गया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त भालचंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव-

गंगोह शामली
टूंडला (सु.) फिरोजाबाद
गोविंद नगर कानपुर
लखनऊ कैंट लखनऊ
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़
मानिकपुर चित्रकूट
रामपुर रामपुर
जैदपुर (सु.) बाराबंकी
बलहा (सु.) बहराइच
इगलास (सु.) अलीगढ़
जलालपुर अंबेडकर नगर
हमीरपुर हमीरपुर

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक नियुक्त कर दिए थे. तत्कालीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्ति नहीं की थी. अब क्योंकि प्रियंका गांधी पूरे यूपी का प्रभार संभाल रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि दो-तीन दिन के अंदर सभी सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए जाएंगे. जलालपुर सीट के प्रभारी भालचंद्र यादव थे. जिन्हें हाल ही में पार्टी ने निकाल दिया है, ऐसे में इस सीट पर भी प्रभारी नियुक्त किया जाएगा.
-बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस

Intro:उपचुनाव के लिए सात सीटों पर अब तक नियुक्त नहीं हुए प्रभारी, समन्वयक, यूपी प्रभारी प्रियंका करेंगी तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिन 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है उन सीटों में से आधा दर्जन सीटों पर तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए थे, लेकिन अभी भी 6 सीटों पर तैनाती होना बाकी है। जिन 6 सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात हो चुके हैं वहां पर कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन 6 सीटों पर अभी कांग्रेस कोई रणनीति नहीं बना पाई।


Body:दरअसल, जब प्रियंका गांधी सिर्फ यूपी प्रभारी थीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे, तब प्रियंका के हिस्से में 7 सीटें आई थीं, जिनमें से 6 पर पदाधिकारियों की तैनाती हो गई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी सीट पर पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी। प्रियंका गांधी अब समूचे यूपी की प्रभारी बन गई हैं तो शेष विधानसभा सीटों पर भी जल्द प्रभारियों की तैनाती हो सकती है। अब तक जिन 6 सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात किए गए हैं उनमें
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा, मानिकपुर विधानसभा सीट से इंचार्ज ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी, हमीरपुर सीट के सत्यवीर चौधरी प्रभारी और विश्व विजय सिंह, समन्वयक । बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से मोहनलालगंज से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रभारी आरके चौधरी प्रभारी और समन्वयक राजेश सिंह, जलालपुर सीट से राकेश पासवान, समन्वयक, प्रतापगढ़ सीट से अजय राय, प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद नियुक्त किए जा चुके हैं। जलालपुर से प्रभारी के तौर पर भालचंद्र यादव को तैनात किया गया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त भालचंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया, जिसके बाद जलालपुर सीट पर अब अलग प्रभारी की तैनाती की जानी है।

बाइट: बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता कांग्रेस

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए 6 सीटों पर प्रभारी और समन्वयक नियुक्त कर दिए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्ति नहीं की थी। अब क्योंकि प्रियंका गांधी पूरे यूपी का प्रभार संभाल रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दो-तीन दिन के अंदर सभी सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए जाएंगे। जलालपुर सीट के प्रभारी भालचंद्र यादव थे जिन्हें हाल ही में पार्टी ने निकाल दिया है ऐसे में इस सीट पर भी प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।



Conclusion:इन सीटों पर होना है उपचुनाव

गंगोह (शामली), टूंडला (सु.)(फ़िरोज़ाबाद)गोविंद नगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर (चित्रकूट), रामपुर, जैदपुर (सु.)(बाराबंकी), बलहा (सु.)(बहराइच), इगलास (सु.)(अलीगढ़), जलालपुर (अंबेडकर नगर, हमीरपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.