लखनऊ: कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा तेज है. आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. आरपीएन सिंह कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई प्रदेशों के प्रभारी रहे हैं. वर्तमान में झारखंड के प्रदेश प्रभारी हैं. कल (सोमवार) ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया था.
भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर जब आरपीएन सिंह से फोन पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर ही स्विच ऑफ है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. पूर्वांचल क्षेत्र में कांग्रेस के चेहरे के रूप में जाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में 2 दिन पहले ही आरपीएन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हो चुकी है. आज उनके दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की संभावना जताई जा रही है. आरपीएन सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लेते हैं तो पूर्वांचल में कांग्रेस पार्टी और भी कमजोर हो जाएगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. पूर्वांचल से पहले ही कांग्रेस के कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं. अब आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने को निश्चित तौर पर इसे एक बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है.
सूत्र यह भी बताते हैं कि आरपीएन सिंह को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है. फिलहाल वर्तमान में कांग्रेस ने उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही झारखंड के प्रदेश प्रभारी भी हैं. पूर्वांचल में सैंथवार जाति के लोगों की अच्छी खासी संख्या है. गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया इसमें खास क्षेत्र हैं जिन पर आरपीएन सिंह की मजबूत पकड़ भी है.
इसे भी पढे़ं- कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा, BJP में हो सकते हैं शामिल